Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदान प्रतिशत बढ़ाने को डीएम ने दिलाई शपथ

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को डीएम ने दिलाई शपथ

हाथरस। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाए जाने के उद्देश्य से स्वीप योजनांतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संयुक्त रूप से विकास खंड मुरसान के ग्राम पंचायत रामगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने महिला, पुरुष, युवा एवं दिव्यांग मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने, मतदान करने हेतु ग्रामीणों को शपथ दिलाई एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु मतदान करने का आह्वान किया।कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान ने मंच पर अतिथियों का स्वागत पगड़ी पहनाकर तथा खण्ड विकास अधिकारी ने बुके देकर स्वागत किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत जनपद में 20 फरवरी, रविवार को तृतीय चरण के अंतर्गत मतदान होगा। किसी के प्रलोभन में आकर मतदान न करें, अपनी आगामी पीढी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मतदान अवश्य करें और सुयोग्य व्यक्ति को चुनें। यदि आप किसी भी व्यक्ति को मतदान नहीं करना चाहते हैं तो उस दशा में आप नोटा बटन का प्रयोग कर सकते हैं परंतु मतदान करने अवश्य जायें। आप सभी स्वयं और परिवार के सभी सदस्य मतदान के दिन मतदान अवश्य करें। युवा मतदाताओं से आवाहन किया कि अपने अभिभावकों को मतदान के महत्व के बारें में जानकारी दें तथा मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर ले जाकर मतदान अवश्य कराऐं। उन्होंने सभी मतदाताओं से आवाहन किया कि मतदान के दिन सभी कामों को छोड़कर पहले मतदान करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सहभागिता सबसे महत्वपूर्ण है वह स्वयं मतदान करें और अपने आस-पड़ोस तथा परिवारीजनों को भी मतदान करने के लिए अवश्य मतदान केंद्र पर भेजे। अपने मत का प्रयोग कर अपने मनपसंद प्रतिनिधि को चुनकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अहम योगदान प्रदान करें। मतदान करने हेतु सभी को समान अधिकार प्रदान किए गए हैं। इसमें किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं रखा गया है। आप सभी लोग अपने मत का प्रयोग बिना किसी जाति, धर्म, मजहब, किसी प्रलोभन या किसी के दबाव में आकर न करें बल्कि अपने बुद्धि और विवेक से निष्पक्ष ढंग से मतदान करें।
मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि जिस ग्राम पंचायत द्वारा सबसे अधिक मतदान किया जायेगा, उस ग्राम पंचायत को सम्मानित किया जायेगा। स्काउट गाइड टीम के संचालक पुष्पेन्द्र द्वारा नुक्कड़ नाटक, रतनगढी की छात्राओं द्वारा कठपुतली तथा जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, धर्मवीर शर्मा ने गीत के माध्यम से तथा फैज ने मिमिक्री के माध्यम से मतदान के महत्व के बारे में जागरूक कर मतदान करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन अतुल वर्मा तथा मोनिका गौतम द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल, बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहीन, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रतिभापाल, डीपीआरओ, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, सीडीपीओ मुरसान, खंड विकास अधिकारी, ग्रामीण जनता तथा अन्य लोग उपस्थित थे।