हाथरस। विद्युत खम्बों पर अवैध रूप से डिश नेटवर्क व इण्टरनेट सेवा प्रदाताओं द्वारा डाली गई केबल्स को लेकर अधिवक्ता तरूण हरीश शर्मा द्वारा स्थाई लोक अदालत के समक्ष शिकायत दर्ज कराये जाने पर अदालत द्वारा विद्युत अधिकारियों को नोटिस जारी कर उनसे जबाव तलब किया गया है।जैसा कि सर्वविदित है कि विद्युत खम्बों पर डिश व इण्टरनेट नेटवर्क की केबिलों का जाल सम्पूर्ण जनपद हाथरस में फैला हुआ है। जिससे किसी भी प्रकार का हादसा संभव है। जो कि सभी के लिये नुकसान दायक है।
तरूण हरीश शर्मा द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि विभिन्न डिश एवं इंटरनेट सेवा प्रदाताओं द्वारा विद्युत खम्बों पर केबल डालकर अपना नेटवर्क चलाया जा रहा है। केबल्स में करंट आने की प्रबल संभावना बनी रहती है। जिससे आम मानव जीवन व अन्य जीव जंतुओं के लिये गंभीर संकट बना हुआ है। कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। विद्युत विभग के अधिकारियों व कर्मचारियों की सांठ-गांठ से सारा काम हो रहा है। तरूण हरीश शर्मा द्वारा जनपद भर में विद्युत खम्बों से केबल्स हटवाये जाने की जनहित में मांग की गई है। स्थायी लोक अदालत द्वारा उक्त शिकायत को लोकोपयोगी मानकर नोटिस द्वारा अधीक्षण अभियंता हाथरस व प्रबंध निदेशक विद्युत विभाग आगरा को तलब किया गया है।