Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाते से 64 हजार रूपये पार,खलबली

खाते से 64 हजार रूपये पार,खलबली

हाथरस। साइबर अपराधियों के फ्रॉड एवं उनके झांसे में आने से बचाव हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के बावजूद भी साइबर अपराधी इतने शातिर हैं कि वह किसी न किसी तरीके से किसी न किसी को अपने झांसे में फंसा कर अपना शिकार बना लेते हैं और ऐसे ही शहर के एक युवक को साइवर अपराधियों ने अपना शिकार बनाते हुए उसके खाते से 64 हजार रूपये पार कर दिए और घटना की खबर से युवक व उसके परिजनों में भारी खलबली एवं हड़कंप मच गया है।
बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के जोगिया रोड रमनपुर में अंबेडकर मूर्ति के पास निवासी सर्वेश कुमार पुत्र नेमपाल सिंह का भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में खाता है और गत 6 फरवरी को अज्ञात साइवर अपराधियों द्वारा उसके खाते से 64 हजार पार कर लिए गए और खाते से रुपए पार करने की जानकारी जब सर्वेश को मिली तो उसने तत्काल बैंक के टोल फ्री नंबर एवं डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई तथा पुलिस ने घटना की छानबीन की।
पीड़ित सर्वेश कुमार ने अब खाते से 64 हजार रूपये पार किये जाने की घटना को लेकर पुलिस कप्तान से शिकायत की है और आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। साथ ही उसने उसके मोबाइल पर आई एक कॉल के उक्त अज्ञात फोन कर्ता के विरुद्ध भी कार्यवाही की मांग की है।