Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम-एसएसपी ने मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

डीएम-एसएसपी ने मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने जनपद में तृतीय चरण 20 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार को शिकोहाबाद क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं व अवस्थापना सुविधाऐं जैसे पेलिंग बूथों पर पेयजल, प्रकाश, फर्नीचर, शौचालय, रैम्प, पोलिंग बूथ तक आने जाने का रास्ता, सुरक्षा व्यवस्था सहित समस्त व्यवस्थाओं को बारीकी से मौके पर परखा। उन्होने उपस्थित सम्बन्धितों को निर्देश दिए कि मतदान दिवस के दिन किसी भी मतदाता को मतदान करने में असुविधा नही होनी चाहिए। इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं अभी से पूर्ण कर ली जाऐं।
जिलाधिकारी ने शिकोहाबाद के प्राथमिक विद्यालय रहचटी पर बनाए मतदान केंद्र का निरीक्षण किया वहां उपस्थित नागरिकों से वार्ता कर मतदान व मतदान के दौरान कानून व्यवस्था का फीडबैक लिया। उन्होने सभी नागरिकों को शांतिपूर्ण तरीके से व शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इसके उपरांत उन्होने शिकोहाबाद के ही संत जनू बाबा विद्यालय में ही बाहर से आने वाले फोर्स को रूकने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने वहां के विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिए कि वह शौचालय, पानी, बिजली, पानी की टोंटीया आदि सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह दुरूस्त करा दंे। फोर्स को किसी प्रकार की असुविधा नही होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद, पुलिस इंस्पेक्टर, पुलिस फोर्स के जवान उपस्थित रहें।