Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्र को मजबूत करने के लिए सभी लोग करे शत.प्रतिशत मतदानः विश्व हिंदू परिषद

राष्ट्र को मजबूत करने के लिए सभी लोग करे शत.प्रतिशत मतदानः विश्व हिंदू परिषद

इटावा। विश्व हिंदू परिषद इटावा पर मातृशक्ति प्रांत सह संयोजिका दुर्गेश बहन  के प्रवास कार्यक्रम के तहत एक बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रांत संयोजिका मातृशक्ति सीमा बहन द्वारा सहभागिता की गई बैठक में विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष विनय कुमार द्विवेदी, जिला मंत्री रणवीर चौहान की भी सराहनीय उपस्थिति रही। बैठक में मातृशक्ति जिला संयोजिका संगीता बहन जी भी उपस्थित रही। मातृशक्ति प्रांत सह संयोजिका द्वारा बैठक में उपस्थित महिलाओं को बताया गया संगठन का विस्तार जिले से होते हुए प्रखंड खंड तथा ग्राम स्तर पर किया जाएगा।संगठन का उद्देश्य माताओंए बहनों को जोड़कर आपस में तालमेल बनाना। जातिवाद की सोच से ऊपर उठना तथा राष्ट्रवाद के लिए महिलाओं में एकरूपता लाकर राष्ट्र को मजबूत निर्माण करने में सहयोग करना। हिंदुस्तान में महिलाओं की आबादी 50ः है, तो महिलाएं भी राष्ट्र को मजबूत करने में कार्य करेंगी। सेवा बस्तियों में व ग्राम में जगह.जगह बाल संस्कार केंद्र खोले जाएंगे। उन छोटे बच्चों को संस्कार देने की कोशिश की जाएगी और जब कोई कोशिश की जाती है, तो समय लगता है लेकिन एक दिन उसका परिणाम जरूर सोची गई मंशा के अनुरूप ही निकलता है। बैठक में उपस्थित सभी लोगों द्वारा यमुना नदी के किनारे स्थित करनपुरा वार्ड के अंतर्गत धूमन पुरा मोहल्ले में प्रान्त संयोजिका सीमा बहन जी द्वारा उपस्थित पुरुषों व महिलाओं को घर घर जाकर शासन द्वारा हिंदुत्व को मजबूत करने के लिए किए गए फैसलों को तथा उपलब्धियों के पत्रक का वितरण किया। गया तथा लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त,भयमुक्त, सुरक्षित बेटी बहन,गोकशी व गौ हत्या तथा राष्ट्र के मंदिरों की सुरक्षा व नव निर्माण, व्यापारियों की सुरक्षा आदि मुद्दों के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गई। तथा रोजगार से जोड़ने की दृष्टि में समूह को बनाकर उनको भी शासन द्वारा प्राप्त योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया गया । हिंदुत्व को मजबूत करने के लिए सभी लोगों से शत.प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। जिससे दूसरे धर्म विशेष के लोगों के द्वारा किए जा रहे हैं। 100ः मतदान के जवाब में हम लोगों को भी राष्ट्रवादी दल के पक्ष में 100ः मतदान करना पड़ेगा।