Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » UP Election 2022: बर्रा थाने मे भाजपा.कांग्रेस कार्यकर्ता आए आमने.सामने, जमकर हुआ हंगामा

UP Election 2022: बर्रा थाने मे भाजपा.कांग्रेस कार्यकर्ता आए आमने.सामने, जमकर हुआ हंगामा

कानपुर दक्षिण, अर्पण कश्यप। चुनावी दौर मे बर्रा थाना क्षेत्र बना अखाड़ा पार्टियां कार्यकर्ता एक दुसरे पर रोप प्रत्यारोप लगााते रहे। पुलिस से भी हुई नोक झोक। चुनावी दौर मे सभी पार्टी अपने प्रचार प्रसार मे लगी है। जिसमे सभी राजनैतिक पार्टियां  एक दूसरे पर आचार सहिंता का उल्लंघन का आरोप लगा कर हंगामा काटते नजर आ रही है। बर्रा आठ मे काग्रेंस प्रत्याशी  अजय कपूर के समर्थक मिथलेश पाण्ड़े,दिनेश पाण्ड़े, सजींव मिश्रा, अतूल ठाकुर, पप्पू भदौरिया, सहित अन्य लोगो पर भाजपा नेता सजंय पासवान  ने लोगो के बीच प्रचार प्रसार सामग्री केतली झोला व पैसे बॉटने का आरोप लगा, मौके पर जमकर हंगामा काटा ,साथ ही बर्रा थाना पुलिस को भी सूचना दी। वही दोनो पार्टियों के आमने सामने होने की सूचना मिलते ही बर्रा पुलिस सहित दर्जनो कार्यकर्ता एकत्र हो गये। जिन्हे बर्रा पुलिस पकड़ कर थाने ले आई।
थाने मे भाजपाईयो ने जमकर काटा हंगामा पुलिस से भी हुई नोकझोक
थाने पहुंचे भाजपा नेता संजय पासवान ने थाने मे कांग्रेसियों  पर चुनाव आचार सहिंता का उल्लघन व मारपीट का आरोप लगा जमकर हंगामा काटा व कार्यवाही करने के लिये पुलिस से भी भाजपाइयों की नोक झोक हुई।
गंभीर आरोप लगा थाने मे दी तहरीर

संजय पासवान ने कांग्रेस नेताओ पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल सहित खुद की जान माल का खतरा बता कर बर्रा थाने मे तहरीर दी । जिसमे उन्होने पूर्व विधायक अजय कपूर से खुद की जान को खतरा बताया
पकड़ी गई  गाड़ी मे पाया गया प्रचार समाग्री
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पकड़ी गई इनोवा कार मे प्रचार समाग्री पम्प प्लेट व झोले बरामद हुये। जिन्हे बर्रा पुलिस ने थाने मे लाकर गिनती कराकर जमा किया ,साथ ही गाड़ी चालक को भी बैठाया।

थाने पहुंचे कांग्रेसी नेताओ ने एकपक्षीय कार्यवाही का आरेाप लगा काटा हंगामा

हंगामे की सूचना पर पहुचे कांग्रेसी नेता विधायक के भाई विजय कपूर सहित आशीष सचान,शैलेन्द्र सिंह, संजीव मिश्रा पार्षद अपने कई समर्थको के साथ थाने मे पुलिस पर एकतरफा कार्यवाही का आरोप लगाकर हंगामा काटा। साथ ही गाड़ी और कार चालक को छोडने की मांग करते रहे। पकडी गई प्रचार समाग्री का बिल और ब्योरा होने की कही बात कांग्रेसी नेता संजीव मिश्रा ने बताया की गाडी मे पकडी गई प्रचार समाग्री किसी भी रूप मे अवैध नही है। पकडी गई प्रचार समाग्री का बिल व ब्योरा है। यदि पुलिस दस्तावेज मांगती है। तो दिखाया जायेगा।