Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लोकतंत्र में मतदाता का मतदान जरूरी है का दिया संदेश

लोकतंत्र में मतदाता का मतदान जरूरी है का दिया संदेश

हाथरस। लोकतंत्र की बगिया में श्रमदान जरूरी है, लोकतंत्र में मतदाता का मतदान जरूरी है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार के सहयोग से एवं स्वीप नोडल अधिकारी ड. ऋचा गुप्ता प्रधानाचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के आदेशानुसार मतदाता जागरूकता कायर्क्रम के तहत ड. सरिता वर्मा के निदेर्शन में डाइट प्रशिक्षण द्वारा शहर के चैक चैराहों पर सासनी गेट, बड़ा चैराहा, सासनी गेट, छोटा चैराहा, मेंडू गेट चैराहा, बस स्टैंड एवं तालाब चैराहा सहित शहर की गलियों व मौहल्लों में नुक्कड़ नाटक कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। ब्रज व अवधी भाषा से सजे लोकगीतों के माध्यम से मतदाताओं में वोट डालने का उत्साह भरा गया। प्रशिक्षुओं ने लोकतंत्र की बगिया में संविधान जरूरी है, लोकतंत्र में हर मतदाता का मतदान जरूरी है का संदेश देकर जनता का आह्वान किया और नारे लगाकर जनता को मतदान करने का फजर् याद दिलाया।सासनी गेट चैराहे पर एक दिव्यांग बहन जो स्कूटी चला कर आ रही थी, उत्साह में भरकर कहा मैं वोट डालने जाऊंगी लोकतंत्र को मजबूत बनाऊंगी और मतदान के प्रति अपना उत्साह दिखाया।
मतदाता जागरूकता कायर्क्रम के अंतगर्त  अक्रूर इंटर कलेज में मतदाता जागरूकता शपथ नुक्कड़ नाटक, पोस्टकार्ड और मतदाता जागरूकता रैली का सकुशल आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं तथा प्रधानाचार्यऔर समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।