Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम-एसपी ने शिकोहाबाद व सिरसागंज क्षेत्र का किया निरीक्षण

डीएम-एसपी ने शिकोहाबाद व सिरसागंज क्षेत्र का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा जनपद में तृतीय चरण 20 फरवरी को होने वाले मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का निरंतर भ्रमण किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी व वष्ठि पुलिस अधीक्षक ने सिरसागंज, शिकोहाबाद व अरांव क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां के प्रधान, प्रबुद्धजन व स्थानीय नागरिकों से वार्ता कर उन्हे भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। उन्होने स्थानीय लोगों से वार्ता कर चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था पर फीडबैक लिया और सभी को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील भी कीं।
उन्होने स्पष्ट कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण मंे चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा और इसमें व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगा। डीएम व एसएसपी ने अरांव के गली, मोहल्लों का निरीक्षण करते हुए वह मतदान केंद्र आदर्श विद्यालय जू.हा. स्कूल आजमाबाद पहुचें। वहां उन्होने मतदान केंद्र पर बने सभी मतदेय स्थलोें व विद्यालय कक्षों का निरीक्षण किया। मतदान दिवस के दौरान मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक अवस्थापना सुविधाऐं पेयजल, प्रकाश, फर्नीचर, शौचालय, रैम्प, पोलिंग बूथ तक आने जाने का रास्ता, सुरक्षा व्यवस्था सहित समस्त व्यवस्थाओं को बारीकी से भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान उन्होने विद्यालय के प्रधानाध्यपक शोभित गोयल से वहां की पूरी जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि मतदान केंद्र पर आवश्यक फर्नीचर व साफ-सफाई आदि व्यवस्थाऐं पहलें से दुरूस्त करा लें। इसके उपरांत उन्होने सिरसागंज थाने का निरीक्षण किया और वहां पर तैनात हल्का इंचार्ज से उप निरीक्षकों से वार्ता कर क्षेत्र के कानून व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की और उन्हें निर्देश दिए कि चुनाव के दौरान माहौल खराब करने वालें अराजक तत्वोें से सख्ती से निपटा जाए। शिकोहाबाद मे धातरी के मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी सिरसागंज, पुलिस इंस्पेक्टर, पुलिस फोर्स के जवान उपस्थित रहें।