सादाबाद/सिकंदराराऊ,हाथरस । समाजवाद वालों का नाम कुछ है और काम कुछ है। इनका नाम है समाजवाद और इनका काम है तमंचावाद, परिवारवाद और अपना व अपने मित्रों का विकास। श्री दाऊजी महाराज की यह पावन धरती इन्हें बर्दाश्त नहीं करेगी और पहले बिजली चेहरे देखकर मिलती थी और अब सब को निर्बाध बिजली मिल रही है। डबल इंजन की सरकार डबल डोज डबल राशन दे रही है। पहले इत्र वाले मित्र विकास का पैसा समेट कर ले जाते थे और अब गरीब कल्याण व विकास में पैसा लग रहा है। 10 मार्च के बाद उत्तर प्रदेश में फिर से बुलडोजर एक्सप्रेस चलेगी। हाथरस की हींग ठंड से बचाती है। वहीं फालतू की चर्बी भी निकालती है और 20 फरवरी को वोट की चोट से तमाचा मारने की जरूरत है। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है और 325 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।
उक्त बातें आज हाथरस सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अंजुला माहौर के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागला इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद में तीन जनसभाओं को संबोधित किया और वह यहां पर सादाबाद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक व पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के बाद आए थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर स्वागत सत्कार स्वीकारने के बाद जब सभा को संबोधित करने आए तो उन्होंने आते ही सीधे समाजवादी पार्टी पर बिना नाम लिए ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए और कहा कि उनका नाम कुछ और है, काम कुछ और है। नाम है इनका समाजवाद, काम है इनका तमंचावाद, परिवारवाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस की पौराणिक नगरी को श्री दाऊजी महाराज व मां देवकी की नगरी बताते हुए जहां प्रणाम किया। वहीं प्रख्यात हास्य कवि पदमश्री काका हाथरसी को भी याद कर उनकी कविताओं के माध्यम से विपक्षी दलों पर व्यंगवार छोड़े। उन्होंने हाथरस की हींग को लेकर भी कहा कि हाथरस हींग की नगरी है और पूरे विश्व में जानी पहचानी जाती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवाद वालों के तमंचावाद व परिवारवाद को दाऊजी महाराज की धरती स्वीकार नहीं करेगी। कोसीकला का दंगा हो, या जवाहर बाग कांड हो, उसे कौन भूल सकता है और इनके राज में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी। उन्होंने कहा कि दुनिया में लाखों लोगों की मृत्यु हो गई, लेकिन भारत में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 के उचित प्रबंध करते हुए जहां तत्काल लॉकडाउन लगाया, वहीं जीवन जीविका को बचाने का काम किया और प्रधानमंत्री ने फ्री में उपचार, फ्री टैस्ट, फ्री वैक्सीन के कार्य तत्काल शुरू कराये और शत-प्रतिशत लोगों को पहली डोज एवं 75 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 10 मार्च के बाद उत्तर प्रदेश में बुलडोजर एक्सप्रेस फिर से चलेगी और डबल इंजन की सरकार दुगनी रफ्तार से काम करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जनपद की तीनों सीटें जिता कर भेजना है और हाथरस से अंजुला माहोर , सादाबाद से पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय एवं सिकंदराराऊ से वीरेंद्र सिंह राणा को भारी मतों से जिता कर भेजना है। उन्होंने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान करना और 20 फरवरी को भारी संख्या में मतदान करके उत्तर प्रदेश में 325 से ज्यादा सीटें हम जीतेंगे।
Home » मुख्य समाचार » हाथरस की हींग फालतू की चर्बी निकालती हैः10 मार्च के बाद चलेगी बुलडोजर एक्सप्रेस,भाजपा के तीनों प्रत्याशियों को जिताने की अपील