Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यागों ने रैली निकाल लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक

दिव्यागों ने रैली निकाल लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। नारायण दिव्यांग सेवा समिति व स्वीप फिरोजाबाद द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ जनपद की स्वीप ब्राण्ड एम्बेसडर कल्पना राजौरिया ने हरी झंडी दिखाकर किया। दिव्यांगजनों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली गांधी पार्क चौराहे से आरम्भ होकर, कंपनी बाग, शास्त्री मार्केट, घंटाघर होते राधा कृष्ण मंदिर तक और फिर वापस गांधी पार्क पर आकर समाप्त हुई। रैली को संबोधित करते हुए कल्पना राजौरिया ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है। इस त्योहार को सबको मिलकर मनाना चाहिए। उन्होंने वहां के समस्त दुकानदारों व आवागमन कर रहे नागरिकों से कहा कि जब शहर के दिव्यांग मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी इतनी निष्ठा से निभा रहे हैं, तो आप लोग भी 20 फरवरी को शत प्रतिशत मतदान करके अपना फर्ज जरूर निभाएं। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार ने जिले की जनता से मतदान करने की अपील की। रैली में एमजी डिग्री कॉलेज की निष्ठा शर्मा, संध्या द्विवेदी, समाजसेवी अनुपम शर्मा व एसएचओ संजीव दुबे के अलावा नारायण दिव्यांग सेवा समिति के प्रदेश सचिव दिनेश चंद राठौर, प्रदेश महासचिव श्रीलाल शर्मा, कॉर्डिनेटर डॉक्टर नवीन विद्यार्थी, मुख्तार आलम, कमल सिंह कुशवाहा, रविकांत, कमलेश, गजनी योगेश, कालीचरण, लालाराम, गणेशी लाल, मोहम्मद शारिक, घनश्याम, राधेश्याम, मनीष, अभय सिंह आदि मौजूद रहे।