Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सपा के गण मे गरजे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ,सपा को बताया आतंकवादियों के मुकदमे वापिस लेने वाली सरकार

सपा के गण मे गरजे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ,सपा को बताया आतंकवादियों के मुकदमे वापिस लेने वाली सरकार

शिकोहावाद। सिरसागंज नगर के गिरधारी इण्टर कालेज ग्राउंड मे आज सिरसागंज प्रत्याशी हरिओम यादव के लिये एक जन सभा को सम्बोधित करने आये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से प्रत्याशी हरिओम यादव को जिताने की अपील की। और मैदान मे उमडा भीड का सैलाव देखकर गद गद हो गये। उन्होंने कहा कि सिरसागंज की जनता ने तो आज ही फैसला दिखा दिया। डबल इंजन की सरकार मे सभी को बिना पक्षपात किये डवल डोज, महीने मे दो वार राशन सभी को मिल रहा है। हमने कोरोना काल मे भी सभी समाज का ध्यान रखा है सभी को वैक्शीन लगने का कार्य भी हमारी सरकार ने किया। वृज क्षेत्र का सगग्र विकास किया। हमने कहा कि भगवान राम का भव्य मंदिर बनायेगें मंदिर वन रहा है। हमने अपनी पहचान को समाप्त नही होने दिया और न ही आस्था के साथ खिलवाड होने दिया।
उन्होने कहा कि सैफई खानदान कभी नही चाहेगा कि कोई दूसरा यादव आगे बढ़ जाये। फिरोजाबाद को सुहाग की नगरी कहा जाता है। जो सरकार आप सभी की रक्षा के लिये हमेशा तैयार रहती है तो सरकार के सुहाग की रक्षा आपको करनी है। आपके नेता को भाजपा की सदस्यता दिलाई क्यो कि उन्होने जमीन से जुड़कर आपके हितो की लड़ाई लडी है। फिरोजाबाद का काँच का उद्योग दम तोड रहा था आज उसको वैश्विक मान्यता मिल रही है। मथुरा मे हमने देश का सवसे बडा आलू प्रोसेसिंग सेन्टर डाल दिया है। जिसमे लाखो टन आलू रखा जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार बनते सबसे पहले किसानो की ऋण माफी और प्रधानमंत्री सम्मान निधि आपको दी और सपा सरकार ने सरकार बनते सबसे पहले आतंकवादियों के मुकदमें वापिस लिये। उत्तर प्रदेश मे अब वम वारी नही होती और उत्तर प्रदेश मंे धूम-धडाके से कांवर यात्रा निकलती है। उन्होने कहा कि हरिओम के साथ-साथ जिले की पांचों सीट जितानी है। इस अवसर पर महिला आयोग सदस्य सुमन चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष हर्षिता सिंह, मातादीन धनगर, चेयरमेन सोनी शिवहरे, राजीव गुप्ता, विजय प्रताप यादव छोटू के साथ सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे।