फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद में 20 फरवरी को होने वाले मतदान की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने की जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए पुलिस व प्रशासन दृण संकल्पित है और इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली है। यदि आंशिक तौर पर कुछ और करने की आवश्यकता होगी तो वह भी अगले एक-दो दिन में पूर्ण कर लीं जाएगी।
उन्होने बताया कि अगले 5-6 दिन से प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है, इसके लिए जिलाधिकारी ने जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात स्टेटिक सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्कॉड टीम व वीडियो सर्विलांस टीम सहित सभी सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट को सक्रिय कर दिया गया है। सभी टीमें शिफ्टवाइज क्षेत्र में तैनात रहकर 24 घण्टे कडी निगरानी कर रहे है, हर आने-जाने वालों व संदिग्ध वाहनों आदि की बैरियर लगाकर तलाशी की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होने बैंकर्स की बैठक बुलाकर उनको सख्त निर्देश दिए है कि एक लाख से अधिक के प्रत्येक ट्रांजेक्शन की रिपोर्ट उन्हे उपलब्ध कराऐं और इस दौरान जितने बडे ट्रांजेक्शन हुए है उनका रिकॉर्ड भी उपलब्ध कराया जाए, जिसकी अलग से जांच कराई जा रही है। उन्होने आमजनों से भी अपेक्षा की है कि वह इस दौरान अनावश्यक बडे ट्रांजैक्शन से बचे प्रत्येक बडे ट्रांजैक्शन पर पूरी निगरानी की जा रही है। चुनाव के दौरान किसी भी प्रत्याशी को नकदी व वस्तु आदि के द्वारा प्रलोभन नही देने दिया जाएगा। उन्होने जनपद की सभी विधानसभाओं में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान करने का आव्हान किया इसके लिए मतदाता पूरी ऊर्जा के साथ सुबह से ही मतदेय स्थलों पर कतारों में लग जाऐं और अपने मत का प्रयोग कर एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिक निभाऐं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि जनपद में लगभग 20 हजार पुलिस बल की कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा, जिसके लिए बाहर से फोर्स आना प्रारम्भ हो गया है। तकनीकी का भी बडे पैमाने पर प्रयोग किया जा रहा है, जिसमें ड्रोन सर्विलांस आदि के द्वारा चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है। प्रेस वार्ता के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, डिप्टी कलैक्टर मुख्यालय डा बुशरा बानो, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर सहित मीडिया कर्मी उपस्थित रहें।