Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » २३ व २७ फरवरी के विधानसभा चुनाव २०२२ में बढ़-चढ़कर करें मतदान: जिलाधिकारी

२३ व २७ फरवरी के विधानसभा चुनाव २०२२ में बढ़-चढ़कर करें मतदान: जिलाधिकारी

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि आप सभी मतदाता 23 व 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2022 में बढ़-चढ़कर मतदान करें और किसी बहकावे में ना आए किसी भी प्रत्याशी द्वारा दिए गए प्रलोभन को स्वीकार न करें अपने मत का प्रयोग स्वेच्छा अनुसार करें। जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि विगत लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में जनपद रायबरेली का मतदान प्रतिशत बहुत अच्छा नहीं रहा है। इसलिए इस बार हम सबको मिलकर संकल्प लेना है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में 23 व 27 फरवरी को अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मत का प्रयोग जरूर करें और इस बार मतदान के प्रतिशत को बढ़ाएं जिससे कि जिले का नाम रोशन हो। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट के प्रांगण से स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता प्रचार वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी लोग अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने एक वीडियो जारी करते हुए रायबरेली के सम्मानित मतदाताओं से 23 फरवरी एव 27 फरवरी को शत- प्रतिशत मतदान करने के लिये भी अपील की है।