Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रत्येक बच्चे तथा गर्भवती महिला का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाएं-डीएम

प्रत्येक बच्चे तथा गर्भवती महिला का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाएं-डीएम

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में शनिवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें 07 से 15 मार्च तक होने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष के तहत जनपद में दो वर्ष तक के बच्चों 14282 एवं गर्भवती महिलाओं 5252 के टीकाकरण के सम्बन्ध में कार्य-योजना पर समीक्षा बैठक की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में प्रत्येक बच्चे तथा गर्भवती महिला को नियमानुसार शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाये। उन्होने 20 मार्च से होने वाले पल्स पोलियो अभियान के तहत पाँच वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिये निर्देशित किया। उन्होने नियमानुसार माइक्रोप्लान बनाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने पर विशेष ध्यान देने के लिये निर्देशित किया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश कुमार प्रेमी, नोडल अधिकारी डा. अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी फिरोजाबाद, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकरी आदि मौजूद रहे।