Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेगा इवेंट ‘‘अनंता’’ के माध्यम से महिला दिवस पर कार्यक्रमों का होगा आयोजन

मेगा इवेंट ‘‘अनंता’’ के माध्यम से महिला दिवस पर कार्यक्रमों का होगा आयोजन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2022 के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन के लिए भारत सरकार व उत्तर प्रदेश महिला कल्याण के निर्देशों के अनुपालन में जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि भारत सरकार के  गृह मंत्री की अध्यक्षता में गठित राष्ट्रीय कार्यान्वयन समिति द्वारा 08 मार्च 2022 को महिला दिवस का आयोजन, वर्तमान में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंग के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके क्रम में महिला दिवस पर महिलाओं की उपलब्धियों, लैंगिक आधारित भेदभाव तथा हिंसा को समाप्त करने सम्बन्धी प्रयास तथा विभिन्न क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण हेतु सकारात्मक व दृश्यमान परिवर्तन को रेखांकित करने हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने की अपेक्षा की गई है।इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर सामाजिक-आर्थिक विकास हेतु उल्लेखनीय कार्य करने वाली पंचायत व नगरीय स्थानीय स्वशासन की महिला प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाना है।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मेगा ईवेन्ट ‘‘अनंता’’ के माध्यम से समाज में बदलाव हेतु प्रयासरत् महिलाओं जैसे ऐन्टरप्रेन्योरर/उद्यमी, चेंज ऐजेंटस्, समाजसेवी अथवा समाज की रूढ़ियों/पूर्वाग्रहों से संघष कर आगे सफल जीवनयापन करने वाली महिलाओं की प्रेरक कहानियों को जनपद स्तर पर विभिन्न माध्यमों जैसे-टी
वी., रेडियो, एफ.एम., कम्यूनिटी-रेडियो, टॉक शो, गोष्ठियों, अखबार आदि के माध्यम से जन-जन से पहचान देना। जनपद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र की ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया जाये तथा जनपद स्तर पर आयोजित की गई गतिविधियों की आख्या व महिलाओं की स्टोरी को महिला कल्याण विभाग को 15 मार्च तक ई0 मेल के माध्यम से उपलब्ध करायेंगे।