Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीआरसी केंद्र सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

बीआरसी केंद्र सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

ऊँचाहार/रायबरेली.पवन कुमार गुप्ता। नगर स्थित बीआरसी केंद्र सभागार में ई.सी.सी.ई की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया |जिसमें प्रत्येक ग्राम सभा की आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री, प्राथमिक विद्यालय के नोडल शिक्षक और खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी. ए.आर पी अश्वनी शुक्ला ,शैलेंद्र कुमार पांडे, प्रधानाध्यापक अतीश कुमार ,प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह नोडल शिक्षक संकुल संदर्भदाता ज्ञान प्रकाश पांडे ,उमेश चंद गुप्ता ,मुकेश कुमार, राकेश कुमार वर्मा, एवं भूपेंद्र कुमार सिंह आदि की उपस्थिति में कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। संदर्भ दाताओं द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं प्राथमिक विद्यालय के नोडल शिक्षक से ई सी सी ई कार्यक्रम के सफल संचालन एवं निर्दिष्ट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु समन्वय स्थापित करते हुए नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्री प्राइमरी कक्षाओं के कुशल संचालन हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, एवं नोडल शिक्षक की भूमिका और बच्चों के लिए प्री प्राइमरी शिक्षा पर विशेष चर्चा की गई। इसी के साथ ई सी सी ई कार्यक्रम में बच्चों को खेल, कहानी एवं गतिविधियों के माध्यम से मानसिक एवं भावनात्मक विकास करते हुए शिक्षित करने की बात भी बताई गई ।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी , बाल विकास परियोजना अधिकारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए |