Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आगामी त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु गोष्ठी कर दिये निर्देश

आगामी त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु गोष्ठी कर दिये निर्देश

हाथरस। जिले के सादाबाद क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल द्वारा आगामी त्यौहार होली व शब-ए-बारात को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सादाबाद तहसील में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस दौरान उपजिलाधिकारी सादाबाद, क्षेत्राधिकारी सादाबाद, जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, अधिशासी अभियन्ता, खाद्य निरीक्षक, अधिशासी अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक थाना सादाबाद, प्रभारी निरीक्षक थाना चंदपा, प्रभारी निरीक्षक थाना सहपऊ, आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी त्यौहार होली व शबे-रात को सौहार्दपूर्ण एवं शान्तिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाने हेतु विस्तार से चर्चा की गयी।तथा संवेदनशील स्थलो पर स्टेटिक पुलिस बल व पर्याप्त क्यूआरटी टीम को भी लगाने हेतु निर्देश दिये गये, जो ड्रैगन लाईट, नान लीथल वीपेन्स व दंगा रोधी उपकरणो से सुसज्जित रहेगें । तथा सार्वजनिक स्थलो जैसे रेल्वे स्टेशनों, बस स्टेशन व अन्य संवेदनशील/धार्मिक स्थलो पर भी उचित सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगातार चेकिंग करने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने हेतु तथा आवश्यकतानुसार फ्रिसकिंग की व्यवस्था करते हुये डॉग स्कवॉड , एन्टी सेबाटोज स्कवॉड व बम निरोधक दस्तो की टीम को भी लगाने हेतु निर्देशित किया गया ।