फिरोजाबाद। रंगभरी एकादशी के अवसर पर सोमवार को राष्ट्र सेविका समिति चंद्रनगर महानगर की बहनों ने होली महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया। जिसमें बहनों ने गुलाल और फूलों के साथ एक दूसरे के अबीर गुलाल लगाया। इस दौरान बच्चों ने भी राधा-कृष्ण के रुप में नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं बहनों द्वारा राधा-कृष्ण के भजनों पर जमकर नृत्य किया।महानगर कार्यवाहिका विभूति वर्मा ने कहा कि आज ठाकुर जी के साथ होली खेलने का दिन है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. लक्ष्मी लहरी ने की। कार्यक्रम में सीमा गुप्ता, एड. रजनी सिंह, पूनम गुप्ता, सुषमा सिंह, नीरु गुप्ता, सुमन तैंगुरिया, ममता अग्रवाल, रजनी, पोरवाल, सोनम पोरवाल, विजय गर्ग, सुषमा झिंदल, स्नेहलता गर्ग, सरिता गर्ग, कमलेश अग्रवाल, रेनू, ज्योति अग्रवाल, मीरा, सुमन गुड्डी, सुनीता वर्मा, राखी झिंदल, अनन्या पोरवाल, रिंकी, नीलम, सुधा अग्रवाल, रीना अग्रवाल आदि रही। कार्यक्रम में मंदिर महंत पंडित रामौतार शर्मा और सोरभ शर्मा का विशेष योगदान रहा।