Saturday, April 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव

सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव

फिरोजाबाद। सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में वार्षिकोत्सव में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। बच्चों ने देश भक्ति गीतों के अलावा फिल्मी गानों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जिससे देखकर दर्शकगण मंत्र मुग्ध हो गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ महापौर नूतन राठौर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम नन्ने-मुन्ने बच्चों द्वारा देश भक्ति गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। वहीं बच्चों द्वारा धनुष यज्ञ, होली, देश भक्ति गीत, मयूर गुप, एकलव्य नाटक आदि पर प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान देवीचरन अग्रवाल, सुनील गुप्ता, राकेश नवरंग, इं. एससी अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल सेवा सदन, दीपरतन अग्रवाल, देवव्रत पांडे, भारतेंद्र अग्रवाल राजू, विभूति वर्मा, राधेश्याम यादव, अजय झिंदल, अमर सिंह, सुधीर उपाध्याय आदि मौजूद रहे।