हाथरस। जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार ने बताया है कि जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा जनपद में रवी विपणन वर्ष 2022-23 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहूँ क्रय हेतु क्रय एजेन्सियों द्वारा खोले गये क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कराये जाने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नामित अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि क्रय केन्द्र समय से खुलते हैं, वहाँ पर गेहूँ खरीद हेतु अपेक्षित सुविधायें हैं तथा कृषकों से ही शासनादेशानुसार खरीद की जा रही है। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि क्रय केन्द्रों पर अनाधिकृत कटौती अथवा घटतौली तो नहीं की जा रही है।जनपद में 1 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 15 जून तक की अवधि में होने वाली गेहूँ खरीद के पर्यवेक्षणीय कार्य हेतु उपजिलाधिकारी व तहसीलदार, तहसील-सदर, सासनी, सादाबाद एवं सिकन्द्राराऊ, खण्ड विकास अधिकारी, हाथरस, सहपऊ एवं हसायन, अधिशासी अधिकारी, सादाबाद, सहपऊ, सिकन्द्राराऊ एवं हसायन, पशुचिकित्सा अधिकारी, सासनी, सिकन्द्राराऊ व हसायन एवं उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, सादाबाद के साथ-साथ जनपद स्तरीय अधिकारी उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक, मत्स्य तथा भूमि संरक्षण अधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा नामित किया गया है।
क्रय संस्था पीसीएफ के क्रय केन्द्रों की अधिक संख्या होने के दृष्टिगत सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारी समितियां एवं सहाकारिता विभाग के अन्य अधिकारी तथा सरकारी क्रय एजेन्सियों के जिला प्रभारी भी नियमित रूप से गेहूँ क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे एवं क्रय नीति के अनुरूप कार्यवाही कराने हेतु उत्तरदायी होगें। गेहूँ क्रय के पश्चात उसके भण्डारण हेतु आरक्षित भण्डारण डिपो यथा भारतीय खाद्य निगम एवं राज्य भण्डारण निगम डिपो, हाथरस का सतत् निरीक्षण उपजिलाधिकारी, सदर द्वारा किया जायेगा। समस्त नामित अधिकारी अपने आवंटित गेहूँ क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या अपर जिलाधिकारी जिला खरीद अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायेगें।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समस्त नामित अधिकारियों की बैठक 1 अप्रैल को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है। जिसमें सभी नामित अधिकारी अपने आवंटित गेहूँ क्रय केन्द्रों का उसी दिन निरीक्षण कर बैठक में उपस्थित होंगे।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में गेहूँ क्रय हेतु क्रय संस्था खाद्य विभाग के 6, पीसीएफ के 60 एवं भारतीय खाद्य निगम के 1, कृषि उत्पादन मण्डी समिति के 3, इस प्रकार कुल 70 गेहूँ क्रय केन्द्रों का अनुमोदन किया गया है। ब्लॉक हाथरस में 10, मुरसान में 8, सासनी में 5, सिकन्द्राराऊ में 15, हसायन में 12, सादाबाद में 10 तथा ब्लॉक सहपऊ में 10 गेहूँ क्रय केन्द्र अनुमोदित हैं।