Sunday, May 12, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मेगा कैंप का आयोजन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मेगा कैंप का आयोजन

सिकंदराराऊ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एक मेगा कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ श्री वेद सिंह चौहान ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि चिंता, उलझन, अवसाद ,मनोगरसितता, बाध्यता, विकृति के साधन हैं । लेकिन मानसिक रोग हमेशा उपचारित हैं। इनका इलाज संभव है। अतः सभी लोगों को मानसिक रोगों का इलाज लेना चाहिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ पर माह के तीसरे मंगलवार को विशेषज्ञों द्वारा मानसिक रोग का इलाज किया जाता है । इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधीक्षक डॉ रजनेश कुमार द्वारा बताया गया कि मानसिक रोग बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी होते हैं। जिनको इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। इनके कई लक्षण नींद न आना या हमेशा नींद में बने रहना, डिप्रेशन, आत्महत्या के विचार आना, माइग्रेन, गुस्सा ज्यादा आना ,बच्चों में मंदबुद्धि और चिड़चिड़ापन, पढ़ाई में मन न लगना आदि कारण हो सकते हैं। इसके लिए जन समुदाय को नीम हकीमों के चक्कर में न पड़कर सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक मंगलवार को होने वाली ओपीडी में सेवाओं का लाभ लेना चाहिए। इस मौके पर डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ अब्दुल रहीम , संध्या गोस्वामी , नीलिमा , मधु ,हासदा ,राजकुमार सिंह, आदित्य कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, बीपीएम मुकुल कुमार सिंह, बीसीपीएम राम सिंह जादौन आदि मौजूद रहे।