Monday, June 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकास को रफ्तार देने के लिए भाजपा को चुनें: अंजली मौर्या

विकास को रफ्तार देने के लिए भाजपा को चुनें: अंजली मौर्या

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी के रायबरेली जिले से लोक सभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के नगर समेत दर्जनों गांवों में नुक्कड़ सभाएं की और जनसमूह को संबोधित किया। आयोजित नुक्कड़ सभाओं में भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में पूर्व प्रत्याशी विधानसभा ऊंचाहार एवं भाजपा नेत्री अंजली मौर्या भी मौजूद रहीं। ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास खंड जगतपुर, दीनशाहगौरा , ऊँचाहार एवं रोहनिया के ग्रामसभा बेनीकामा, टिकठा मुसल्लेपुर, बेहिखोर, जलालपुर धई ,जमुनापुर, ऊँचाहार, उमरन, इटौरा बुजुर्ग में नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गई। इस दौरान अंजली मौर्या ने बताया कि विधानसभा ऊंचाहार व रोहनियाँ क्षेत्र के दर्जनों गांवों की नुक्कड़ सभाओं में लोकसभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के साथ उनका भी रहना हुआ और उन्होंने जनसमूह से भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को जिताने की अपील भी की। भाजपा नेत्री अंजली मौर्या ने जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास को रफ्तार देने के लिए आप सब भाजपा को चुनें। देश और समाज आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रगति कर रहा है।
उन्होंने बताया कि गांवों की जनसभाओं और नुक्कड़ सभाओं में क्षेत्र की देवतुल्य जनता ने खूब स्नेहाशीष दिया। जनमानस ने एक बार फिर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का समर्थन प्रदान किया है।