Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा ने हर घर नल से जल योजना अभियान किया शुरू,पक्षी व पशुओं के लिये किया पानी का इंतजाम:बल्व बांटे

भाजपा ने हर घर नल से जल योजना अभियान किया शुरू,पक्षी व पशुओं के लिये किया पानी का इंतजाम:बल्व बांटे

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज से हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत शुरू किए गए अभियान के तहत भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अनुरोध के अनुसार गर्मी में पक्षियों के लिए पीने का पानी एवं पशुओं के पीने हेतु जल की व्यवस्था की गई। साथ ही पार्टी द्वारा शुरू किए गए जनहितकारी कार्यों भी सहभागिता की गई। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि गर्मी के मौसम में पक्षियों एवं पशुओं के लिए पानी की कमी हो जाती है। पानी की कमी के आभाव में तमाम पक्षियों एवं पशुओं की मृत्यु हो जाती है। इसीलिए सभी भाइयां को अपने अपने घर की छत पर पक्षियों एवं अपने घर के आगे पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे की गर्मी के समय में पशु एवं पक्षियों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े एवं पक्षियों के लिए दाने की व्यवस्था एवं पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था सामर्थानुसार करनी चाहिए।इस अवसर पर हरीशंकर राना, रुपेश उपाध्याय, राजेन्द्र चौधरी, पवन रावत, सचिन वर्मा, प्रेमसिंह कुशवाहा, विपिन लवानिया, गौरव प्रताप सिंह, दीपक उपाध्याय, नारायनलाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य द्वारा रूहेरी मंडल में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना में जिनको आवास मिले हैं उनसे संपर्क कर उन्हें एलईडी बल्ब वितरित किए गए। इस दौरान भाजपा रूहेरी मंडल के अध्यक्ष शिवदेव दीक्षित, महामंत्री विवेक रावत, नंदकिशोर, अनंत सोलंकी, लोकेंद्र राणा, प्रधान अशोक कुमार, दिनेशचंद्र, महेश कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।