Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला आबकारी अधिकारी  नेतृत्व में देशी-विदेशी मदिरा व बियर दुकानों में आकस्मिक चेकिंग

जिला आबकारी अधिकारी  नेतृत्व में देशी-विदेशी मदिरा व बियर दुकानों में आकस्मिक चेकिंग

हाथरस।अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनपद हाथरस में संचालित देशी/विदेशी मदिरा व बियर दुकानों की आकस्मिक चेकिंग की गई। इस दैरान दुकानें नियमानुसार संचालित होती हुई पाई गई। इस दौरान टीम द्वारा एकमुश्त समाधान योजना अंतर्गत आबकारी बकायेदारों को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने व बकाया धनराशि राजकोष में जमा करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यवाही के दौरान जिला आबकारी अधिकारी के साथ आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 कृष्ण मुरारी सिंह, मय टीम उपस्थित रहे। अवैध शराब के खिलाफ ये अभियान जारी रहेगा।