Thursday, April 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 20,000 रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

20,000 रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

बछरावां/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनाँक 10 अप्रैल 2022 को थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना बछरावां में अभियुक्त पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या के आधार पर मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम का वाँछित व 20,000 रुपये का इनामिया अभियुक्त गौरव कुमार मिश्रा पुत्र बृजेश कुमार निवासी थाना मैकलगंज जनपद लखीमपुर खीरी व हाल पता एसएसबी कालोनी शान्तिनगर जनपद लखीमपुर खीरी को लालगंज सरौरा तिराहा के पास से नियमानुसार गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है। गिरफ्तार हुए अभियुक्त के ऊपर मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत जिस को पकड़ने के लिए उस पर ₹20000 का इनाम भी घोषित किया गया था। जिसके बाद से उसे पकड़ने के लिए पुलिस सक्रिय थी और आज बछरावां पुलिस को कामयाबी मिल गई।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह,आरक्षी विशाल,आरक्षी हरेंद्र कसाना, आरक्षी बृजेश कुमार, महिला आरक्षी रश्मिरानी थाना बछरावां रायबरेली से मौजूद रहे।