Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सिकंदराराऊ में 8 मई को धूमधाम से निकलेगी परशुराम शोभायात्रा

सिकंदराराऊ में 8 मई को धूमधाम से निकलेगी परशुराम शोभायात्रा

सिकंदराराऊ। आगामी 8 मई को नगर में विशाल परशुराम शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ब्राहमण समाज की एक बैठक अलीगढ़ रोड स्थित एसआरके रेस्टोरेंट पर संपन्न हुई। जिसमें समाजसेवी एवं उद्योगपति ब्रह्मदेव शर्मा को शोभायात्रा का अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया।इस अवसर पर मुख्य आयोजक मित्रेश चतुर्वेदी , मेला प्रभारी बृज बिहारी कौशिक, सह मेला प्रभारी रमनपाल शर्मा प्रधान , सहमेला प्रभारी विजयवर्ती पाठक तथा प्रबंधक किशोर कुमार पंडा, संयोजक परमात्माशरण त्रिवेदी एवं मनोज पंडित, मुख्य संयोजक चेतन शर्मा , कोषाध्यक्ष राजीव चतुर्वेदी एवं विष्णु कांत दीक्षित, उपप्रबंधक आकाश दीक्षित एवं मेला व्यवस्थापक मनोज उपाध्याय तथा देवेंद्र पाठक, पंकज पचौरी ,डॉ श्रीकांत त्रिवेदी ,नरेंद्र दीक्षित, अशोक उपाध्याय, लव पंडित, श्रीनिवास शर्मा, भूपेंद्र शर्मा और मेला सह संयोजक शरद शर्मा , उत्कर्षवर्ती पाठक शिवकुमार शर्मा, प्रशांत भारद्वाज तथा उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, मुन्नालाल दीक्षित, चक्रवर्ती पाठक, अवनीश भारद्वाज ,अच्युत त्रिवेदी लाला भैया, ज्ञान प्रकाश शर्मा तथा महामंत्री कृष्णकांत कौशिक, विमल उपाध्याय, रानू पंडित, श्याम दीक्षित, आशीष दीक्षित ,मनोज उपाध्याय, रिंकू शर्मा ,विशाल पचौरी ,अंकुश पंडित तथा मंत्री धर्मेंद्र शर्मा एडवोकेट, सुशील शर्मा लाल साहब ,संजय दुबे, संजय शर्मा पूर्व सभासद, अजीत शर्मा, गौरव पचोरी, हर्षित भारद्वाज, आशीष दीक्षित भूतेश्वर तथा सहसंयोजक मुकेश दयाल शर्मा, संजीव पंडित ,पुष्पेंद्र दीक्षित ,चंद्र मोहन शर्मा, प्रदीप पचौरी ,पंकज दीक्षित ,रविकांत दुबे, वीरेश शर्मा, अखिलेश भारद्वाज, मुनेश भारद्वाज, पुरुषोत्तम कौशिक, रवि शर्मा ,अशोक शर्मा, विनय भारद्वाज, सोनू प्रधान , पुष्पेंद्र उपाध्याय बज्र , हर्षित शर्मा ,हर्षित पंडित, विनय शर्मा, कन्हैया पचौरी, कृष्णा भारद्वाज, सागर पंडित पुर्दिलनगर, प्रतीक पाठक, देव शर्मा, यश उपाध्याय, हरीश दीक्षित, रूद्र भारद्वाज, गोलू पंडित एवं अमन भारद्वाज को चुना गया ।
अध्यक्ष ब्रह्मदेव शर्मा एवं मुख्य आयोजक मित्रेश चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए कहा कि परशुराम शोभायात्रा में करीब दो दर्जन झांकियां शामिल होंगी । जिसमें मां काली की विशेष झांकी हर बार की तरह आकर्षण का केंद्र होगी तथा भगवान परशुराम की भव्य झांकी भी मेला में रहेगी। मेला को अभूतपूर्व बनाया जाएगा।