Wednesday, May 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अनिल त्रिपाठी को शिक्षको ने नम आंखों से दी बिदाई

अनिल त्रिपाठी को शिक्षको ने नम आंखों से दी बिदाई

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। किसी निचले स्तर के अधिकारी के प्रति कर्मचारियों का ऐसा प्रेम और लगाव बहुत कम ही देखने को मिलता है जो अपने खंड शिक्षा अधिकारी के ऊंचाहार के शिक्षकों ने दिखाया है। सैकड़ों की भीड़ और सबकी नम आखें बता रहीं कि अनिल त्रिपाठी का सात साल का कार्यकाल शिक्षा और शिक्षकों के लिए कितना अहम था ।ऊंचाहार के बीईओ रहे अनिल त्रिपाठी का स्थानांतरण उनके गृह जनपद प्रयागराज हो गया है । शिक्षकों ने ऊंचाहार के एक रेस्टोरेंट में उनकी बिदाई का भव्य आयोजन किया। जिसमे उन पर पुष्प वर्षा की गई तो सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने उनको उपहार दिए। इस मौके पर उनको 51 किलो माला, चांदी का मुकुट, आदि से शिक्षको ने सम्मानित किया है।समारोह में प्रमुख रूप से डायट प्रवक्ता सन्तोष यादव ,जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समर बहादुर सिंह,प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, मनीष पांडे ,अनुदेशक जिला अध्यक्ष विवेक सिंह, अनुदेशक ब्लॉक अध्यक्ष अमित तिवारी संघ के कई पदाधिकारी क्रमशःराकेश जायसवाल, रामनरेश,बचनेश नारायण मिश्र, देवेंद्र शुक्ल,ओम प्रकाश तिवारी, प्रिति, रूचि नीलम, कल्पना, सम्पत, रीना रावत पवन शुक्ला,शैलेन्द्र पांडेय, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, अश्विनी कुमार शुक्ल,अरविंद मिश्र, सूरज कुमार ,अतीश कुमार ,ज्ञान प्रकाश पांडेय ,अनुराग शुक्ला, ऋषभ गुप्ता एवं विकास खण्ड ऊंचाहार के सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।