Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोविडकाल में हुई पति की मौत, अफसरों लगा रही चक्कर सीमा

कोविडकाल में हुई पति की मौत, अफसरों लगा रही चक्कर सीमा

सासनी। गांव सेखुपुर अजीत निवासी सीमा पचैरी के पति की मौत कोरोना काल में हो गई थी। मगर उसके बाद भी प्रशासन ने उसकी कोई सहायता नहीं की। जिसे लेकर वह प्रशासनिक अफसरों की ड्योढी पर अपना सिर पटक रही है।तहसी में अपनी शिकायत लेकर आई सीमा पचैरी ने बताया कि उसके पति की मौत कोरोनाकाल में हो गई थी। पति की मौत के बाद उसके नाम अभी तक पति की जमीन स्थानांतरित नहीं हुई है। वह करीब दो वर्ष से प्रशासनिक अफसरों के चक्कर लगा रही है। मगर उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। जब भी वह तहसील अफसरों के पास आती है तभी उसे टरका दिया जाता है। सीमा गरीब कल्याण सम्मेलन मंे आए डीएम रमेश रंजन से मिली और अपना दुखडा रोया तो डीएम का दिल पसीज गया और उन्होंने संबंधित अफसरों को सीमा की समस्या के समाधान के निर्देश दिए। वहीं तहसीलदार अनिल कुमार ने लेखपाल को जांच कर समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया है।