Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने हत्यारोपी को भेजा जेल

पुलिस ने हत्यारोपी को भेजा जेल

सिकंदराराऊ। थाना सिकंदराराऊ पुलिस द्वारा हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे एक शातिर अभियुक्त को जैतपुर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार बैद्य के आदेशानुसार फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सिकंदराराऊ पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए हत्या के मुकदमे में वाँछित चल रहे एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
गत 3 अप्रैल 2022 को विमल कुमार गौतम द्वारा शिकायतकर्ता के पिता गंगा सिंह के द्वारा पेड़ पर लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। जिस पर उसी दिन रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। शव का पंचायतनामा करा कर पोस्टमार्टम कराया गया था ।बाद में पीएम रिपोर्ट में हत्या का कारण गला दबाकर हत्या किया जाना चिकित्सक द्वारा दर्शाया गया । अतः दाखिल खारिज तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उक्त मामले में विनोद कुमार गौतम द्वारा बृजेश कुमार पुत्र केशव लाल निवासी मलामई इस्माइलपुर व अमर सिंह पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी गढ़ मलामई इस्माइलपुर थाना सिकंदरा राऊ हाथरस हाल निवासी निधौली खुर्द थाना रिजोर जिला एटा के खिलाफ पंजीकृत कराई गई । जिसकी विवेचना स्वयं प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह द्वारा की गई । जिसमें कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पुलिस ने वांछित अभियुक्त बृजेश कुमार को थाना क्षेत्र जैतपुर दिल्ली से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । पुलिस ने बृजेश कुमार पुत्र केशवलाल निवासी मलामई इस्माइलपुर थाना सिकंदराराऊ जनपद हाथरस को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह , उप निरीक्षक राकेश चन्द्र , कांस्टेबल विजय बहादुर, कांस्टेबल नरेश कुमार , कांस्टेबल आशीष कुमार शामिल थे।