Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » करोड़ों की मूर्ति चोरी की घटना का खुलासा ठंडे बस्ते में

करोड़ों की मूर्ति चोरी की घटना का खुलासा ठंडे बस्ते में

बीते वर्ष चोरी हुई करोड़ो की मूर्तियों और चोरों का अब तक नहीं लगा सुराग
पवन कुमार गुप्ता, ऊंचाहार/रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के गंगाकटरी गांव गोकना गंगा घाट के चांदी बाबा की कुटी स्थिति मंदिर से अष्टधातु की राधा; कृष्ण; लक्ष्मी एवं पीतल की मूर्तियों मे लड्डूगोपाल; विष्णु; कृष्ण एवं सभी के चांदी के मुकुट एवं चांदी की बांसुरी सहित आधा दर्जन मूर्तियां बीते वर्ष के जून की तारीख 21 और 22 (सोमवार व मंगलवार) की मध्य रात्रि अज्ञात चोरो के द्वारा रहस्यमय ढंग से चोरी कर लिया गया था। जिसकी पुजारी हरिशंकर तिवारी की ओर से दिए तहरीर मे अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमे घटना के करीब एक साल बीतने को हैं इसके बावजूद करोड़ो लागत की अष्टधातु मूर्तियो का कुछ अता पता नही चला। पुलिस ने इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है, उसके बाद से रायबरेली पुलिस ने अन्य कई घटनाओं के खुलासे किए हैं लेकिन पुलिस ने इस बेशकीमती मूर्ति चोरी की घटना को अब मानो भुला दिया है।
सीओ ने बताया कि टीमे खोजबीन मे लगी है।