Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अग्निपथ के विरोध की आशंका को देखते हुए सीओ की अगुवाई में भारी पुलिस बल रहा मौजूद

अग्निपथ के विरोध की आशंका को देखते हुए सीओ की अगुवाई में भारी पुलिस बल रहा मौजूद

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । कस्बा समेत क्षेत्र की अन्य मस्जिदों पर कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज अदा की गई, इस दौरान पुलिस के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ गश्त करते नजर आये।इसके अलावा अग्निपथ के विरोध की आशंका को देखते हुए सीओ की अगुवाई में भारी पुलिस बल ने स्टेशन पर पैदल मार्च करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिये।बीते शुक्रवार को प्रदेश के क़ई हिस्सों में हुए बवाल के बाद इस बार पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आया ।
शुक्रवार को नगर के मुस्लिम मोहल्ले में सुबह से ही एसडीएम राजेश कुमार, सीओ अशोक कुमार सिंह व कोतवाल शिवशंकर सिंह की अगुवाई में पैदल मार्च किया और लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की और साथ ही साथ उपद्रवियों को भी संदेश दिया कि अगर कानून व्यवस्था से किसी ने खिलवाड़ करने की कोशिश की तो कतई नहीं बख्शा जायेगा।इसके बाद कस्बा स्थित मस्जिद पर सभी अधिकारियों की मौजूदगी में सकुशल जुमे की नमाज अदा की गई, वहीं क्षेत्र की अन्य मस्जिदों में भी पुलिस टीम की मौजूदगी रही।इसके अलावा देश में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध की आशंका को देखते हुए सीओ अशोक कुमार सिंह की अगुवाई में कोतवाली पुलिस, आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने रेलवे स्टेशन पर पैदल मार्च किया और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिना टिकट कोई भी व्यक्ति स्टेशन परिसर में दाखिल न होने पाए और हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जाये।इस मौके पर कोतवाल शिवशंकर सिंह, आरपीएफ के कार्यवाहक प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, जीआरपी प्रभारी गोपाल जी कुशवाहा समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।