Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अमृत सरोवर तालाब निर्माण कार्य की प्रगति में लाए सुधार, अन्यथा की जाएगी कार्यवाहीः-मुख्य विकास अधिकारी

अमृत सरोवर तालाब निर्माण कार्य की प्रगति में लाए सुधार, अन्यथा की जाएगी कार्यवाहीः-मुख्य विकास अधिकारी

कानपुर देहात ।मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में विभागबार विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, बैठक में ग्राम्य विकास विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, जिला पंचायत विभाग, पीएमजीएसवाई विभाग, सहकारिता विभाग आदि विभागों की समीक्षा की गई, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा के कार्य, अमृत सरोवर, सामुदायिक शौचालय, जल शक्ति मिशन के अंतर्गत हर घर टोटी से जल योजना आदि बिंदुओं पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जो लक्ष्य दिए गए हैं। उन्हें प्रत्येक दशा में पूर्ण करें तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए, वहीं उन्होंने अमृत सरोवर तालाब के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि अमृत सरोवर तालाब के निर्माण कार्य में जहां धीमी गति है उसमें तेजी से प्रगति लाएं 15 अगस्त तक प्रत्येक दशा में ज्यादा से ज्यादा अमृत सरोवर तालाबों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए, अमृत सरोवर तालाबो के निकट अमृत वाटिका का भी निर्माण कराया जाए, जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इसकी देखरेख हेतु रखा जाए, उन्होंने कहा कि महिला मेटो का चयन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए तथा गरीब परिवारों को चिन्हित किया जाए, वहीं उन्होंने कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की विस्तार से जानकारी ली, इसमें किसी कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि इस योजना में लाभार्थियों के सत्यापन का कार्य किया जा रहा है इसकी ऊपर लेवल से भी मॉनिटरिंग की जा रही है, जिससे कि कोई डाटा गलत ना होने पाए, बैठक में पीएमजेएसवाई विभाग के अधिकारी द्वारा कोई भी जानकारी सही प्रकार से जानकारी उपलब्ध न कराए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की तथा निर्देशित किया की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएं, वही बैठक में उद्यान विभाग के प्रभारी बैठक में उपस्थित होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्टीकरण जारी करने एवं एक दिन का वेतन रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं, बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर डीसी मनरेगा हरिचंद, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी डॉ उमेश गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण आदि उपस्थित रहे।