Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्राज्यीय इरानी गैंग के 25,000 के इनामिया सहित 04 शातिर अपराधी गिरफ्तार -एसपी 

पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्राज्यीय इरानी गैंग के 25,000 के इनामिया सहित 04 शातिर अपराधी गिरफ्तार -एसपी 

एसपी द्वारा सराहनीय कार्य हेतु थाना डलमऊ व एसओजी/सर्विलांस पुलिस टींम को 25000/- रूपये का पुरस्कार भी दिया गया है

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।बीते दिन रायबरेली जनपद के अंदर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ और उन में हुई गिरफ्तारी के संबंध में आज पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत कल दिनांक 09 जुलाई 2022 को थाना डलमऊ/एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना कोतवाली नगर तथा थाना सलोन पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या के आधार पर क्षेत्र में लूट, टप्पेबाजी, छिनैती तथा चोरी आदि घटनायें कारित करने वाले स्विफ्ट डिजायर कार से सवार *इरानी गैंग के शातिर अपराधी* 1-पठान अली पुत्र जाफर अली निवासी बडागावं थाना शाहगंज जनपद जौनपुर, 2-राहुल सक्सेना पुत्र रामानंद सक्सेना निवासी बजरिया फील्ड थाना मऊ दरवाजा जनपद फरुखाबाद (इनामियाँ ), 3-इन्जमाम अली पुत्र पठान अली निवासी बडे गावं थाना शाहगंज जनपद जौनपुर तथा 4-इरफान अली पुत्र वसीर खान निवासी उमरिया थाना व जनपद उमरिया, मध्यप्रदेश (हालपता- बडे गावं थाना शाहगंज जनपद जौनपुर) को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 02 अदद तमन्चा, 02 अदद जिन्दा, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 02 जोड़ी झुमकी पीली धातु, व 70,000 /- रूपये नकद बरामद हुये है । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना डलमऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की गई है ।

पूछताछ का विवरण-

अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है जो कि इरानी गैंग के नाम से जाना जाता है जिसका मुख्य अपराध लूट, चोरी,छिनैती,टप्पेबाजी करना है । घटना करने के दौरान हम लोगों के पास हथियार होते है । विरोध होने की दशा में हम लोग फायर करके मौके से भागते है यदि पुलिस द्वारा हम लोगों को चेकिंग में रोका जाता है तो पुलिस टीम पर भी हमला कर भागने की पूरे कोशिश करते है । लूट के रूपयों को आपस में बाँट लेते है। लेकिन इस बार हम लोगों को रायबरेली पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है।उल्लेखनीय बात यह है कि दिनाँक 08 जुलाई 2022 को थाना ऊँचाहार व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा इसी इरानी गैंग के दो शातिर अपराधी अपराधियों को ऊँचाहार थानाक्षेत्र अन्तर्गत मनीराम पुल के पास से 1-निसार हुसैन पुत्र जाफर हुसैन निवासी मेहंदीबाग थाना कोतवाली जनपद फर्रुखाबाद ।2-ताहिर अली पुत्र अनवर अली निवासी विदिशा रोड, भानपुर थाना छोला मंदिर भोपाल, मध्य प्रदेश, को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था।