Thursday, May 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बच्चों के विवाद में दबंगों ने मां बेटी पर कुल्हाड़ी से किया हमला

बच्चों के विवाद में दबंगों ने मां बेटी पर कुल्हाड़ी से किया हमला

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के सबीसपुर गांव में बच्चों के विवाद में दबंगों ने मां बेटी को कुल्हाड़ी से मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस को मामले की सूचना दी गई है। रविवार की शाम गाँव निवासी शिवमूरत के बच्चों का उसके बच्चे के भाई से विवाद हो गया, उसी दौरान आरोप है कि उसके भाई ने कुल्हाड़ी से उसकी पत्नी निशा देवी 38 वर्ष पर हमला कर दिया और बीच बचाव करने आयी उसकी बेटी आँचल 17 वर्ष को भी मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पीआरवी द्वारा घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।