Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परिवार नियोजन परामर्श दिवस के रूप में मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस

परिवार नियोजन परामर्श दिवस के रूप में मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस

“परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय – लिखो तरक्की का नया अध्याय “

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। विश्व जनसँख्या दिवस सोमवार को परिवार नियोजन परामर्श दिवस के रूप में मनाया गया। इसी क्रम में जिला महिला चिकित्सालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने की। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि परिवार की खुशहाली, शिक्षा, स्वास्थ्य और तरक्की तभी संभव है, जब परिवार सीमित होगा। विकास के उपलब्ध संसाधनों का समुचित वितरण और बढ़ती जनसँख्या दर के बीच संतुलन कायम करने के उद्देश्य से आज सबसे अधिक जरूरत जनसँख्या स्थिरीकरण की है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस साल जनसंख्या दिवस “परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय – लिखो तरक्की का नया अध्याय ” थीम के साथ मनाया गया । उन्होंने कहा कि परिवार को सीमित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास बास्केट ऑफ़ च्वाइस का विकल्प मौजूद है, जिसमें स्थायी और अस्थायी साधनों को शामिल किया गया है। इन अस्थायी साधनों में से अपनी पसंद का साधन चुनकर शादी के दो साल बाद ही बच्चे के जन्म की योजना बना सकते हैं। दो बच्चों के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर भी रख सकते हैं।
परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ने डा.ए.के.चौधरी ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रमों में पुरुषों की सहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल शुरू की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी जिम्मेदारी समझनी चाहिए |
इस मौके पर जिला महिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डा. रेनू चौधरी, जिला पुरुष चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डा. महेंद्र मौर्य, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना अनिल कुमार पांडे व अंजली, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक आर.पी.सिंह, जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक बृजेन्द्र शुक्ला, फॅमिली प्लानिंग लॉजिसस्टिक मैनेजर हिमांशु श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश तकनीकि सहायक इकाई के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ कमलेश उपस्थित रहे |