Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राज्य मंत्री ने एकेडमी में टेनिस टूर्नामेंट का किया उद्घाटन कर खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

राज्य मंत्री ने एकेडमी में टेनिस टूर्नामेंट का किया उद्घाटन कर खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। ए गोल्डस्मिथ टेनिस एकेडमी रायबरेली में मेंस 1 लाख टेनिस टूर्नामेंट का भव्य उद्घटान हुवा। आज के उद्घाटन के अवसर पर राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश सरकार , UPTA सेक्रीटरी पुनीत अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में टूर्नामेंट का आगाज हुवा।इसी के साथ नवनियुक्त UPTA सेक्रीटरी पुनीत अग्रवाल का रायबरेली टेनिस एशोसिएसन द्वारा अभिनदंन किया गया। आज खेले गए मैचों में उत्तर प्रदेश के मान केसरवानी ने गुजरात के पार्थ चावड़ा को 7–5, 6–2 से हराया, छत्तीसगढ़ के वाशु गुप्ता ने कर्नाटक निशित नवीन को 6–7, 7–5,6–3 से हराया, उत्तर प्रदेश के गोविंद मौर्य ने असम के देवब्रत दस को 6–3, 6–4, दिल्ली के सार्थक सुदेन ने उत्तर प्रदेश के सजल केसरवानी को 6–1,1–6,6–2 से हराया, तेलंगाना के पैटलोल आर रेड्डी ने मध्य प्रदेश के तनिक गुप्ता को 6–4, 6–2 से हराया।
इस अवसर पर अरुण कुमार गुप्ता टेनिस सेक्रीटरी जिमखाना क्लब ,स्वदेश श्रीवास्तव स्पोर्ट्स फेसलिटिस , वरिष्ठ DR बृजेश सिंह , एडवोकेट वीरेंद्र प्रताप सिंह , एडवोकेट संजय सिंह कछवाह , ADN रेलवे श्री परवीन सिंह ,मो,अयाज ,री केदारनाथ शास्त्री , रायबरेली टेनिस एशोशिएसन के संरक्षक इंद्र कुमार वर्मा ,अमित उपाध्याय उपस्थित रहे , आये सभी मेहमानों का स्वागत संजय वर्मा ,स्वेता वर्मा सेक्रीटरी रायबरेली टेनिस एशोशिएसन द्वारा कराया गया ।