Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लगाया रक्तदान शिविर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लगाया रक्तदान शिविर

हाथरस। बागला जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में छात्र, छात्राएं, शिक्षक एवं आम लोगों द्वारा रक्तदान किया गया।रक्तदान शिविर के संयोजक व ब्रजप्रान्त के प्रांत सोशल मीडिया संयोजक विकास शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो छात्र हित के कार्यों के अलावा समाज सेवा के कार्यों को भी प्रमुखता से करता है। 9 जुलाई को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस था जिसके उपलक्ष्य में 10 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है। एक व्यक्ति रक्तदान कर एक नहीं बल्कि चार लोगों की जान बचा सकता है। अधिक से अधिक लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए रक्तदान कर सकें, इस उद्देश्य से ही 10 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अगर स्वैच्छिक रूप से लोग रक्तदान के लिए आगे आएं तो ब्लड बैंक में खून की कमी नहीं होगी।
बागला जिला अस्पताल की ब्लड बैंक के जिला काउंसलर अरुण सूर्या ने कहा कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।प्रांत सह सम्पर्क प्रमुख जय शर्मा ने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।कार्यक्रम में डॉ. आर.वी. दुबे, गोपाल, दिनेश, कृपाशंकर, अनिल, अभाविप के विभाग संगठन मंत्री दिव्य भारद्वाज, विभाग संयोजक गौरव रावत, नगर विस्तारक सौरभ राठौर, प्रवीण खंडेलवाल, तरुण शर्मा, आकाश ठाकुर, सचिन शर्मा, मोहित पाठक, अल्तमस, अमजद, भोला पंडित आदि उपस्थित थे।