Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य पावर एट 2047 के उपलक्ष्य में हुआ बिजली महोत्सव का आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य पावर एट 2047 के उपलक्ष्य में हुआ बिजली महोत्सव का आयोजन

सिकंदराराऊ।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नगर के अमोल चंद पब्लिक स्कूल में उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य पावर एट 2047 के उपलक्ष्य में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र सिंह राणा एवं अधीक्षण अभियंता एमपी सिंह, जिला नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार, एसडीओ ट्रांसमिशन राजीव यादव, अधिशासी अभियंता सुनील चंद एवं एसडीएम अंकुर वर्मा तथा पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान उर्जा के क्षेत्र की उपलब्धियों को आडियो-वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और बिजली क्षेत्र पर लघु फिल्मों की स्क्रीनिग का आयोजन किया गया। जिला नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पूरे देश में उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य-पावर एट 2047 महोत्सव के तहत बिजली महोत्सव मनाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक जनभागीदारी हो और बिजली क्षेत्र के विकास को बड़े पैमाने पर नागरिकों तक पहुंचाया जा सके। बिजली महोत्सव का आयोजन राज्य और केंद्र सरकारों के बीच सहयोग का जश्न मनाने और बिजली क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर करने के लिए एक मंच के रूप में किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं व विद्युत परियोजनाओं के साथ ही गत वर्षों में विद्युत क्षेत्र में हुए विकास कार्य और प्रगति के बारे में जानकारी दी। साथ ही विद्युत उत्पादन क्षमता में वृद्धि, नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों का उपयोग, बिजली (उपभोक्ताओं के अधिकार) अधिनियम 2020, सौर पंपों को अपनाने के लिए शुरू की गई योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा देय सब्सिडी व ऋण सुविधा सहित विभिन्न योजनाओं व उपलब्धि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने नवीनीकरण ऊर्जा के बिजली के स्त्रोतों का अधिक से अधिक उपयोग में लेने के लिए आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव आजादी के 75 साल पूरे होने और हमारे देश के महान व्यक्तियों संस्कृति एवं उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए एक पर्व के रूप में मनाने की भारत सरकार की पहल है। यह महोत्सव भारत के उन लोगों को समर्पित है। जिन्होंने न केवल भारत की विकास यात्रा को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बल्कि जिन्होंने देश को पूरी शक्ति एवं क्षमता से आगे बढ़ाया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत की मूल भावना से भरे इंडिया 2.0 अभियान की दृष्टि को क्षमता प्राप्त हुई है । वर्ष 2014 में जो उत्पादन क्षमता 2,48,554 मेगावाट थी वह बढ़कर अब 4,00,000 मेगावाट हो गई है जो कि हमारी मांग से 185000 मेगावाट अधिक है।सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह उर्फ गुड्डू द्वारा उपलब्धियों के संदर्भ में उपस्थित लोगों को संबोधित किया गया। अधीक्षण अभियंता एमपी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं अमोल चंद पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर सागर वार्ष्णेय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता ,महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष शशि वाला वार्ष्णेय , नवीन वार्ष्णेय, मीरा माहेश्वरी, नीरज वैश्य, दाऊदयाल वार्ष्णेय, मुकुल गुप्ता, सोनू चौहान, गिरीश मोहन गुप्ता, पंकज गुप्ता आदि मौजूद रहे।