Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बॉर्डर पर धरी गई दो करोड़ की शराब, पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

बॉर्डर पर धरी गई दो करोड़ की शराब, पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

चंदौली। जिले की सैयदराजा पुलिस ने सेल टैक्स यार्ड nh2 हाईवे नौबतपुर के पास से एक ट्रक कंटेनर नंबर यूपी 21 ए एन 2163 से 628 पेटी अंग्रेजी तथा 86 पेटी बियर बरामद करने में सफलता पायी है। बरामद शराब की कीमत दो करोड़ आंकी गई है। पुलिस ने इस संबंध में स्थानीय थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 174/2022 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात लोगों की तलाश कर रही है। बताया गया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिए गए चेकिंग अभियान के निर्देश के क्रम में की गई है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा शेषधर पाण्डेय, निरीक्षक संजय कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक शरद कुमार, उप निरीक्षक जमीलउद्दीन खान, आबकारी सिपाही ओम प्रकाश, कांस्टेबल गुंजन तिवारी तथा कांस्टेबल सर्वजीत सिंह थाना सैयदराजा शामिल रहे।