Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक

डीएम ने जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक 28 अगस्त 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट रायबरेली परिसर स्थित बचत भवन सभागार में संसद लोकसभा संसदीय क्षेत्र अमेठी भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी की अध्यक्षता में आहूत की गई है।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) बैठक के सम्बन्ध में कैम्प कार्यालय में मुख्य विकास अधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास एवं निर्माण कार्यो से जुड़े विभागों सहित विद्युत, चिकित्सा विभाग, लोक निर्माण विभाग, लघु सिंचाई, नलकूप सहित अन्य विभागों से सम्पूर्ण जानकारी ली। जिलाधिकारी ने आयोजित होने वाली बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं/कार्यो की अद्यावधिक प्रगति रिपोर्ट के साथ उक्त तिथि के समय से बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें।