Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शहर वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी,कानपुर से गोरखपुर के लिए सीधी बस सेवा शुरू

शहर वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी,कानपुर से गोरखपुर के लिए सीधी बस सेवा शुरू

कानपुर।सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा पिछले सप्ताह 150 बीएस-6 डीजल बसों को हरी झंडी दिखाकर यूपी के नागरिकों को सौगात दी थी।इनमें से दो बसें कानपुर के आजाद नगर डिपो को मिली हैं। विधायक नीलिमा कटियार ने आजाद नगर बस डिपो में दोनों बसों की पूजा अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ किया।बीएस 6 डीजल बसों के कानपुर से गोरखपुर तक शुरुआत होने से यात्रियों को राहत मिली है।पहले यात्रियों को गोरखपुर जाने के लिए लखनऊ जाना पड़ता था। नई बसों के शुभारंभ होने से अब यात्रियों को परेशान नही होना पड़ेगा।अब यहां से प्रतिदिन सुबह 7 और 8 बजे गोरखपुर के लिए सीधी सेवा शुरू हो गई है। कानपुर से गोरखपुर तक का किराया 476 रुपए रखा गया है। बीएस-6 मॉडल की आधुनिक तकनीक की बस होने की वजह से इसमें सड़क के गड्ढों का अहसास भी नहीं होगा, क्योंकि उच्च तकनीक होने के कारण झटका भी यात्रियों को नही लगेगा। बसों के शुभारंभ के इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक तुलाराम और एआरएम आजादनगर योगेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि विधायक नीलिमा कटियार को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। एक बस में चालक राजेश के साथ कंडक्टर कृष्ण कुमार, तो दूसरी में चालक प्रेमंचद्र और कंडक्टर ओमनारायण भेजे गए।
बसों के शुभारंभ को लेकर प्रचार-प्रसार न करने पर विधायक नीलिमा कटियार नाराज़ हो गई। कानपुर से शुरू कराई गई नई बस सेवाओं का प्रचार-प्रसार न करने की जानकारी हुई तो उन्होंने अफसरों से नाराजगी जताई।ये बसें सीएम योगी जी की योजना है।और इन सेवाओं को शुरू करने के प्रचार प्रसार में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।