Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्यूबवेल,नहरों एवं पंप कैनालों को क्षमता के साथ संचालित किया जाय-जिलाधिकारी

ट्यूबवेल,नहरों एवं पंप कैनालों को क्षमता के साथ संचालित किया जाय-जिलाधिकारी

चन्दौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उप कृषि निदेशक, चन्दौली द्वारा गतमाह के किसान दिवस आयोजन का कार्यवृत्त पढ़कर सुनाया गया व संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा की गई की विगत माह में किसानों द्वारा उठायी गयी समस्याओं का निवारण कहाँ तक पूर्ण किया गया, जिसके क्रम में चन्द्रप्रभा डिवीजन के एक्स.ई.एन द्वारा अवगत कराया गया कि गतमाह के किसान दिवस में उठायी समस्या का निराकरण कर दिया गया है व नलकूप के एक्स.ई.एन द्वारा लो वोल्टेज की समस्या अभी बनी हुई है। ग्राम-धरहरा में तीनों नलकूप का स्टीमेट बना दिया गया है खेत खाली होते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा यह अवगत कराया गया कि मनरेगा 60ः40 के अनुपात में कच्चा पक्का कार्य कराया जा सकता है। अतः स्टीमेट में मनरेगा को सम्मिलित करते हुए कार्यदायी संस्था से कार्य कराया जाए।
शेषनाथ यादव ग्राम-सरया, मणिदेव चतुर्वेदी ग्राम- धरहरा एवं जय प्रकाश सिंह ग्राम-सराय ने अवगत कराया कि बहुत से ट्यूबवेल ठीक हुए है लेकिन डेढ़गावा, बुढेपुर, लक्ष्मनगढ़, सकलडीहा एवं सराय नलकूपों की स्थिति सही नही है, जिन्हें ठीक कराने की मांग की गई।
जय प्रकाश सिंह ग्राम-सराय, सतीश कुमार सिंह ग्राम- भोड़सर, मुन्ना सिंह ग्राम- डेढ़गावा, जितेन्द्र प्रताप तिवारी भा0कि0यू0 मण्डल अध्यक्ष वाराणसी ने नहरों की समस्याओं को अवगत कराते हुए बलुआ माइनर, उढैला ग्राम तक टेल की खुदाई एवं छलका कटसीला माइनर जमुनीपुर माइनर, बढ़वल माइनर की आधी-अधूरी सफाई का पूर्ण कराते हुए टेल तक पानी पहुॅचाने की मांग की। अशोक कुमार सिंह ग्राम सलेमपुर(बबुरी) ने महदेऊर लिफ्ट कैनाल पर जले ट्रान्सफार्मर को बदलने की मांग किया गया। विकास पाण्डेय भारतीय किसान यूनियन(भानू गुट) ने अवगत कराया कि विकास खण्ड नौगढ़ में मात्र 10-15 प्रतिशत धान की रोपाई हुई, जिसकी सिंचाई हेतु सिकिटहरा, नगवॉ डैम से निकलने वाली नहर के मुक्के को बन्द कर दिया जाय, जिससे पानी आगे बढ़ सके। राधेश्याम पाण्डेय ग्राम बटऊआ ने अवगत कराया कि बटऊआ एवं बरियारपुर माइनर की तली पटी हुई है और किनारे क्षतिग्रस्त है, जिन्हें तत्काल ठीक कराया जाय। नगीना प्रसाद ग्राम- महरखॉ, शेषनाथ यादव ग्राम- सरया एवं राम अवतार सिंह, ग्राम-मनिहरा ने अवगत कराया कि महरखॉ, कैलावर, कैथी, नादी, सेवढ़ी, बलुआ व गुरेहू साधन सहकारी समिति से खाद वितरण अविलम्ब करायी जाय।
जिलाधिकारी द्वारा किसान दिवस में उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए त्वरित गति से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धान की खेती को देखते हुए किसानों को पानी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए ट्यूबवेल, नहरों तथा पंप कैनाल को क्षमता के साथ संचालित किया जाय। खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, सहकारिता, सिचाई विभाग, ट्यूबवेल, विद्युत विभाग के अभियंता, सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कृषक बंधु उपस्थित रहे।