Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुंदरीकरण की मिली सौगात: ऊंचाहार तहसील परिसर को सजाएगी एनटीपीसी

सुंदरीकरण की मिली सौगात: ऊंचाहार तहसील परिसर को सजाएगी एनटीपीसी

सुंदरीकरण की मिली सौगात: ऊंचाहार तहसील परिसर को सजाएगी एनटीपीसी

रायबरेली।   एनटीपीसी अपनी नैगम सामाजिक दायित्व नीति के तहत परियोजना के आसपास के क्षेत्र में समाज कल्याण के नए-नए प्रयोग करती रहती है। इसी अनुक्रम में एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना ने ऊंचाहार तहसील परिसर के सौंदर्यीकृत करने का संकल्प लिया है। करीब साढ़े ग्यारह लाख रूपये की लागत से तहसील परिसर का सौंदरीकरण होने जा रहा है। उप जिलाधिकारी ऊंचाहार आशीष मिश्र तथा एनटीपीसी के मानव संसाधन विभाग की प्रमुख वंदना चतुर्वेदी की उपस्थिति में तहसील परिसर में भूमि पूजन किया गया। तहसील परिसर में साफ-सफाई, वृक्षारोपण तथा पार्क का निर्माण व उसका सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही पार्क में बैठने की व्यवस्था व इंटरलॉकिंग मार्ग का निर्माण भी एनटीपीसी द्वारा कराया जाएगा। मानव संसाधन विभागाध्यक्ष वंदना चतुर्वेदी ने बताया कि एनटीपीसी विद्युत उत्पादन के अपने मूल ध्येय के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में अपने स्तर से भरपूर प्रयास करती रहती है। उसी के क्रम में तहसील परिसर को सजाने-संवारने का निर्णय लिया गया है। ताकि तहसील में आने वाले लोगों को सहूलियत भी मिल सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी आशीष मिश्र ने एनटीपीसी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऊंचाहार क्षेत्र के लिए ये गर्व की बात है कि भारत सरकार की एनटीपीसी जैसी बड़ी संस्था इस क्षेत्र में स्थित है। यहां न केवल आसपास के लोगों को प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रोजगार मिला हुआ है। इसके साथ ही साथ आसपास के गांवों व परियोजना प्रभावित लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए एनटीपीसी का योगदान अत्यंत सराहनीय है। इस अवसर पर तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं एनटीपीसी के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।