Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी में गणेश मूर्ति की स्थापना के साथ उत्सव का शुभारंभ

एनटीपीसी में गणेश मूर्ति की स्थापना के साथ उत्सव का शुभारंभ

ऊंचाहार, रायबरेली।  एनटीपीसी ऊंचाहार में गणपति बप्पा मोरिया के उद्घोष के साथ गणेश उत्सव का शुभारंभ हुआ। गणेश पूजन की विधि परंपरा के साथ गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई। परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार तथा प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्ष मनीषा समैयार ने गणेश पूजन एवं आरती की। अपने भाव व्यक्त करते हुए परियोजना प्रमुख समैयार ने कहा कि गणेश उत्सव जैसे आयोजन करने से परस्पर भाईचारा और सौहार्द का वातावरण तो बनता ही है, साथ ही साथ पूरे परिसर में सकारात्मकता का भाव प्रशस्त होता है। सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना महामारी के बाद आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों की बड़ी संख्या में भागीदारी ने आयोजन समिति के प्रयासों को संबल प्रदान किया है और इससे आगे होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों को आयोजित करने की शक्ति मिलेगी। गणेश उत्सव के दौरान डॉइंग, रंगोली व दैवीय वेशभूषा प्रतियोगिता के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। परियोजना प्रमुख समैयार ने गणेश पूजा उप समिति के विशिष्ट सह सयोजक चन्द्रशेखर मधुकर बुरलावर को भगवान गणेश के विग्रह में चढ़े हुए उनका प्रिय प्रसाद मोदक प्रदान किया। गणेश पूजा उप समिति के सचिव के० के० सिंह ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाई। गणेश पूजा के दौरान पूजा पंडाल में दिव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें गीतों और भजनों को सुनकर श्रोता समूह भाव विभोर हो उठा। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) आलोक कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) स्वप्न कुमार मंडल, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव, पूजा समिति के सभी पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी, महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।