Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ओवरटेक के चक्कर में हुआ सड़क हादसा, गंभीर रूप से घायल

ओवरटेक के चक्कर में हुआ सड़क हादसा, गंभीर रूप से घायल

कानपुर । गुजैनी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हाईवे में रामादेवी की तरफ से आ रहे कंटेनर ने डीसीएम को ओवरटेक करने के चक्कर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अनियंत्रित होकर डीसीएम डिवाइडर तोड़ कर पलट गया पलटी, डीसीएम में कंटेनर भी घुस गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के केबिन के परखच्चे उड़ गए। दोनों गाड़ियों के ड्राइवर केबिन में फंस गए। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर गुजैनी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे दोनों ड्राइवरों को केबिन तोड़कर निकाला। दोनों ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको पास के निजी अस्पताल में स्थानीय प्रशासन और लोगों के द्वारा भेजा गया।हाईवे के ऊपर हुए एक्सीडेंट में दोनों साइड में कई किलोमीटर तक जाम लग गया। जिसको स्थानीय प्रशासन की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद पुनः दोबारा चालू कराया गया। घटनास्थल से स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के एक घंटे बीत जाने के बाद एम्बुलेंस नहीं पहुंची। एम्बुलेंस का इंतजार करते करते जब नहीं पहुंची तो हाईवे से गुजर रहे लोडर में एक घायल को उपचार के लिए भेजा गया। खबर लिखे जाने तक दोनों घायलों का इलाज जारी था।
गुजैनी थाना प्रभारी रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि दोनों घायलों को निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करवा दिया गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।