Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्रकारों ने महमूद प्राचा का फूंका पुतला

पत्रकारों ने महमूद प्राचा का फूंका पुतला

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर शहर आए सुप्रीम कोर्ट के वकील महबूब प्राचा द्वारा मीडिया पर की गई अनर्गल और अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को कानपुर प्रेस क्लब ने विरोध प्रदर्शन कर महबूब प्राचा का पुतला फूंका। इस दौरान जोरदार नारेबाजी कर पत्रकारों ने अपने गुस्से का इजहार किया। पत्रकारों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन भी अधि कारियों को सौंपा। पत्रकार कानपुर प्रेस क्लब कार्यालय नवीन मार्केट में एकत्र हुए और पुतले को लेकर जुलूस की शक्ल में नवीन भ्रमण किया। उसके बाद गगनचुंबी नारेबाजी के बीच पुतले को आग के हवाले किया गया। कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित और महामंत्री कुशाग्र पांडे की अगुवाई में इस पुतला दहन में कहा गया कि महमूद प्राचा ने जिस प्रकार से मीडिया पर टिप्पणी की है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके इस कृत्य से मीडिया जगत में गहरा आक्रोश है।
प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन अधिकारियों को सौंप कर महमूद प्राचा पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। आपको बता दें कि कानपुर में 3 जून को हुए दंगे के आरोपियों की पैरवी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता महमूद प्राचा कानपुर आए थे। कचहरी परिसर में उन्होंने मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके खिलाफ पत्रकारों में उनके खिलाफ गहरा आक्रोश है।