Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मार्ग का चौड़ीकरण व डिवाइडर में पौधे लगाकर बनाया सुन्दर

मार्ग का चौड़ीकरण व डिवाइडर में पौधे लगाकर बनाया सुन्दर

शिवली, कानपुर देहात। बैरी तिराहे से जागेश्वर मंदिर जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण व डिवाइडर एवं डिवाडर के बीच पौधों को लगवा कर नगर पंचायत प्रशासन ने भव्य स्वरूप दिया है। साथ ही कोतवाली तिराहे से लेकर जागेश्वर मंदिर तक सुंदर लाइटो का भी प्रबंध करा कराया गया है। जिससे लोगों को रात के अंधेरे में भी समस्याओं का सामना ना करना पड़े। कस्बे के सुप्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर में भव्य स्वरूप देकर सुंदरता के चार चांद लगा दिए गए हैं। कस्बे में हो रहे चकाचौंध विकास को देखकर लोग नगर पंचायत प्रशासन हुआ चेयरमैन की जमकर सराहना कर रहे हैं।
कस्बा शिवली में बैरी तिराहे मोड़ से जागेश्वर मन्दिर तक मार्ग का चौड़ीकरण कराकर बीच मे डिवाडर बनवाया गया है डिवाडर के बीच मे पेड़ पौधों को लगवाकर एवं लाइटों को भी लगवाकर मन्दिर मार्ग का सुन्दरीकरण कराकर भव्य रूप दिया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश शुक्ला व अधिशाषी अधिकारी अखिलेश तिवारी के अथक प्रयासों ने कस्बे में चारो ओर कराये जा रहे विकास से कस्बा जगमगा उठा है। लोग विकास कार्य देख नगर पंचायत प्रशासन की जमकर सराहना कर रहे है। कस्बा शिवली के सुप्रसिद्ध जागेश्वर धाम में लगातार लाखों रुपए से कराए जा रहे सुंदरीकरण को देख विपक्षी पार्टियां भी दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हैं। लगातार कराए जा रहे निर्माण कार्य से लोग प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। चेयरमैन मुन्नू के बनते ही कस्बा शिवली में विकास की गंगा बह चली है बीते वर्षों से विकास के नाम शिवली शून्य साबित हुई है। जागेश्वर मंदिर जाने वाले श्रद्धालु मंदिर को देख आगामी चुनाव में मुन्नू भैया का समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान मंदिर के महंत राकेश पुरी, लिपिक राजेश बाबू, अमन पाठक, अवनीश शुक्ला, बउआ, अनुभव, शिवम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।