हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मानीटरिंग सेल तथा अभियोजन की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप न्यायालय द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित एक अभियुक्त को 2 वर्ष का कारावास व अर्थदंड की सुनाई सजा गई है।पुलिस के मुताबिक थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुकद्दमा धारा 2/3 उ.प्र. गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 बनाम दिनेश कुमार पुत्र रामभरोसे निवासी बरवाना थाना हाथरस जंक्शन में अभियोग की विवेचना गुणवत्ता कायम रखते हुए पूर्ण की गयी तथा आरोपी के विरूद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया।
Read More »अब 45 किलो यूरिया के स्थान पर आधा लीटर नैनो यूरिया काम करेगा
मुरसान। विकास खंड सभागार में सहकारिता द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय मौजूद थे। संतोष सिंह यादव सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक कोऑपरेटिव, अवनीश द्विवेदी शाखा प्रबंधक, सुनहरी लाल गौतम एडीओ कृषि, श्रीकृष्ण प्रधान, मुकेश कुमार एडीओ सहकारिता, आई पी मलिक मुख्य प्रबंधक इफको द्वारा विचार व्यक्त किए गए तथा गोष्ठी में नैनो तकनीक पर आधारित यूरिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
Read More »अतिक्रमण हटाने के मानक को लेकर एसडीएम से मिले व्यापारी
सिकंदराराऊ।नगर के बाजार में अतिक्रमण को लेकर उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा के अल्टीमेटम के बाद रविवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारी उपजिलाधिकारी से मिले और अतिक्रमण हटाने के मानकों को लेकर चर्चा की ।उपजिलाधिकारी ने स्पष्ट कह दिया है कि बाजार में नाली से आगे कोई भी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।बता दें कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत शनिवार को उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने बाजार में भ्रमण करके दुकानदारों को 2 दिन का अल्टीमेटम देते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए कड़ी हिदायत दी थी। इस मामले को लेकर रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष मनोज पंडित ,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजीव महाजन एवं राजेंद्र वार्ष्णेय के नेतृत्व में व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा से मिलने पहुंचा।
ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन 19 को
हाथरस। सहा0 जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, हाथरस द्वारा दिनांकः 19.05.2022 को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह एक निःशुल्क ऑनलाइन रोजगार मेला है। इसमें अभ्यर्थियों या नियोक्ताओं को कार्यालय आने की आवश्यकता नही होगी। ऑनलाइन आवेदित बेरोजगार अभ्यर्थियों के चयन के संबंध में रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों/नियोक्ताओं द्वारा अपनी सुविधानुसार टेलीफोनिक/वीडियो कॉलिंग अन्य माध्यम से साक्षात्कार/चयन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।
Read More »साइबर ठगों से बचना है तो रहना होगा जागरूक, दी जानकारी
कानपुर। लगातार साइबर क्राइम के मामले बढ़ने के चलते पुलिस की तरफ से इंटरनेट समेत अलग-अलग माध्यमों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में थाना सचेण्डी क्षेत्र पी0एस0आई0टी0 कालेज ऑडोटोरियम में रविवार को पुलिस ने साइबर अपराध पाठशाला हुई. इसमें पुलिस और आम लोगों को साइबर अपराध से बचने के गुर सिखाए गए. इस दौरान साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ. रक्षित टंडन ने अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर के साथ सभी को महिला एवं बाल सुरक्षा व साइबर अपराध को लेकर जागरूक किया. उन्होंने बताया साइबर क्राइम से बचने के लिए किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, अनजान नंबरों से आई कॉल, ओटीपी वेरिफिकेशन को स्वीकार न करें. अपना डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, सीवीवी, एटीएम पिन और नेट बैंकिंग पासवर्ड की जानकारी शेयर न करें. पासवर्ड मजबूत और सिक्योर बनाएं. इंटरनेट मीडिया का उपयोग करते समय सावधानी बरतें और अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें।
पूर्व मंत्री स्व० शिव बालक पासी का व्यक्तित्व एक वट वृक्ष के समान था : दिनेश प्रताप सिंह
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सलोन विधान सभा से 05 बार विधायक रहे स्व० शिवबालक पासी की मूर्ति का अनावरण रहीमगंज चौराहा, थौरी में किया गया, जिसमें सलोन के वर्तमान विधायक अशोक कोरी सहित लगभग सभी दलों के लोग उपस्थित रहे, इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने स्व० शिव बालक पासी के गाँव जाने वाले मार्ग का निर्माण कराकर उस मार्ग का नामकरण स्व० शिवबालक पासी मार्ग व इस मार्ग के उद्गम स्थल पर स्व० शिव बालक पासी स्मृति द्वार का निर्माण कराये जाने की घोषणा की। राज्यमंत्री ने राजबहादुर पासी जो कि स्व० शिवबालक पासी के ज्येष्ठ पुत्र है को इस बात के लिये धन्यवाद दिया कि एक कृतज्ञ पुत्र की भाँति आप ने मूर्ति की स्थापना कर अपने पिता की यादें चिर स्थायी रखने, उनके कृतित्व, व्यक्तित्व से भावी पीढ़ी को सीख लेने की प्रेरणा देता रहेगा। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में स्व० शिवबालक पासी के अनुयायी उपस्थित थे जिन्होंने शिवबालक पासी के प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्वासुमन अर्पित किये।
स्मारक गुलिस्ताने इरम व विलास कोठी का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने गोमती नदी के किनारे गोमती शौर्य स्मारक की स्थापना हेतु छतर मंजिल परिसर का निरीक्षण किया तथा उक्त के सम्बन्ध में पुरातत्व निदेशालय, छतर मंजिल में बैठक भी आयोजित की गयी। बैठक में स्मारक के अनुरक्षण एवं पुर्नउपयोग के सन्दर्भ में चर्चा हुई।बैठक के उपरान्त मुख्य सचिव तथा प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति द्वारा कैसरबाग हेरिटेज जोन के अन्तर्गत स्थित संरक्षित स्मारक गुलिस्ताने इरम एवं दर्शन विलास कोठी का भी निरीक्षण किया गया तथा इसके अनुरक्षण पर चर्चा करते हुये स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत इसके अनुरक्षण एवं विकास के सन्दर्भ में सहमति प्रदान की गयी।
क्या ताज महल हिन्दू राजमहल या शिव मंदिर था ?
मुगलों ने हिन्दुस्तान में शिवालय आदि ध्वस्त किये और उनके ही मलवे से अपनी मस्जिद मकबरे बनवा दिये। यही कारण है कि स्थान स्थान की ये ध्वंस के ऊपर बनाई गई निर्मितियाँ अपनी कहानी चीख-चीख कर कह रहीं हैं कि उनकी वास्तविकता क्या है। ताज महल के विषय में समय समय पर प्रश्नचिह्न खड़े किये गये। वर्तमान में पुनः इस पर आवाज उठ रही है। मारे पास पुरुषोत्तम नागेश ओक द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘ताजमहल हिन्दू राज-भवन था’’ का चित्र और उसके कुछ पृष्ठों के चित्रों व प्रकाशित तथ्यों के विवरण सुरक्षित हैं। जिनके प्रायः प्रत्येक पृष्ठ पर लिखा है- ‘‘प्रस्तुति निगमेन्द्र सिसोदिया’’। इसमें चित्र के साथ निम्नांकित विवरण है-1. ताजमहल के शिखर पर त्रिशूल और कलश के चित्र। ताजमहल के शिखर पर कलश और त्रिशूल शिवजी का प्रतीक, यह सनातन धर्म का प्रतीक है। कोई भी इसे इस्लाम का प्रतीक सिद्ध नहीं कर सकता। 2. वैदिक ज्यामिति विधि से निर्मित छत। चित्र व टिप्पणी। 3. ताजमहल के निचने तल पर स्थित संगमरमरी कमरों का समूह.. ये राजा के महल के होने का प्रमाण है।
सी.एम.एस. छात्रा द्वारा लिखित पुस्तक का डा. जगदीश गाँधी ने किया लोकार्पण
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने आज सी.एम.एस. के नवनिर्मित प्रधान कार्यालय में आयोजित एक समारोह में अपने ही विद्यालय की छात्रा सुलक्षणा मिश्रा की पुस्तक ‘सीप के मोती’ एवं ‘द अनसंग वर्सेज’ का लोकार्पण किया। ये दोनों पुस्तकें क्रमशः हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में काव्य संग्रह हैं। इस अवसर पर सी.एम.एस. के पूर्व छात्र व पी.सी.एस. अधिकारी दिव्यांशु पाण्डेय समेत कई प्रबुद्धजन उपस्थित थे। इस अवसर पर डा. गाँधी ने श्रीमती सुलक्षण को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सी.एम.एस. छात्रा की ये पुस्तकें युवा पीढ़ी के लिए संजीवनी की तरह है जो उन्हें जीवन में आगे बढ़ने को निरन्तर प्रेरित करती रहेगी। इस प्रेरणादायी पुस्तक के माध्यम से सुलक्षणा ने छात्रों व युवाओं का बहुत अच्छी तरह से मार्गदर्शन किया है। सुलक्षणा मिश्रा सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा रही हैं और यहीं से उच्चअंकों के साथ आई.एस.सी. की परीक्षा उत्तीर्ण की।
आयरन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविरः80लोगों ने किया रक्तदान
कानपुर। आयरन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयरन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज अग्रवाल ने बताया की कानपुर उत्तर प्रदेश में लगातार अस्पतालों में ब्लड की कमी हो रही है। जिस कारण लोग परेशान भी हो रहे है। जिसको लेकर संस्थाएं अपने कदम आगे बढ़ाकर जरूरत मंद लोगों को ब्लड देने के लिए रक्तदान शिविर कैंप भी लगाने लगे है। इसलिए एसोसिएशन के द्वारा हनुमान मंदिर जे के आयरन कंपाउंड फजलगंज में मधुलोक ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के महामंत्री प्रदीप केडिया ने बताया कि इस शिविर में लगभग 80 लोगों ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपना ऋण उतारा ।