रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। जनपद में ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट विगत 3 वर्षों से अधिक समय से जनपद में मिलने वाले लावारिश शवों का निःशुल्क अंतिम संस्कार करवाने का काम करता है। जनपद रायबरेली में अब तक चौहान गुट ने 141 लावारिश शवों का निःशुल्क अंतिम संस्कार करवा चुका है। बीते 17 नवम्बर 2024 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक लावारिश लाश नया पुरवा, रेलवे लाइन के किनारे मिला था, जिसको लेकर संबंधित थाने की पुलिस ने उनके परिजनों की काफी खोजबीन के बाद जब परिजन नहीं मिले तो लावारिस शव को अंतिम संस्कार हेतु थाना कोतवाली नगर रायबरेली ने ऑल इण्डिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान से संपर्क किया। इसके बाद आवश्यक कार्यवाही और पोस्टमार्टम के बाद लावारिश शव को शहर के शहीद स्मारक मुंशीगंज स्थित बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार कांस्टेबल अजय सिंह, थाना कोतवाली नगर रायबरेली की मौजूदगी में सम्मान के साथ करवाया गया।
आपको बता दें कि ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट विगत 3 वर्षों से अधिक समय से जनपद में मिलने वाली लावारिस लाशों का निःशुल्क रूप से अंतिम संस्कार करवाता है।
प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मृत्यु
शिकोहाबाद, फिरोजाबादः संवाददाता। नगला खंगर के गांव उरावर निवासी महिला को बृहस्पतिवार की रात स्वजन सर्विस रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर आये। यहां महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। जिसकी जन्म के कुछ ही देर बाद मृत्यु हो गई। इस दौरान महिला की भी हालत खराब हो गई। अस्पताल स्टाफ ने महिला को प्राइवेट ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां महिला की अल सुबह तीन बजे मृत्यु हो गई। मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने सास और ननद पर अतिरिक्त दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया।
नगला खंगर के गांव उरावर निवासी सुरेश चंद्र की शादी छह साल पूर्व ढोलपुरा थाना लाइनपार निवासी नूतन (27) पुत्री लाखन सिंह के साथ हुई थी। नूतन गर्भवती थी। स्वजन प्रसव पीढ़ा के चलते महिला को लेकर सर्विस रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल लाइफ केयर में लेकर आए। यहां महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसकी जन्म के कुछ ही देर बाद मृत्यु हो गई। अल सुबह महिला की भी हालत खराब हो गई। अस्पताल कर्मचारियों ने महिला को प्राइवेट ट्रामा सेंटर फिरोजाबाद भेज दिया।
गृह कलह से तंग महिला ने की आत्महत्या की कोशिश
शिकोहाबाद, फिरोजाबादः संवाददाता। गृह कलह से तंग एक गर्भवती महिला ने रेलवे ओवर ब्रिज से कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गनीमत रही कि जिस समय महिला ओवर ब्रिज से कूदने का प्रयास कर रही थी, तभी वहीं तहसीलदार और लेखपाल की नजर उस पर गई। दोनों अधिकारियों ने महिला को समझा बुझा कर कूदने से रोक लिया। तहसीलदार ने महिला को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने महिला के स्वजनों को बुला कर उन्हें सौंप दिया।
थाना क्षेत्र के गांव डाहिनी निवासी विनीता की दो साल पहले शादी हुई है। वह पांच माह की गर्भवती है। ससुरालीजनों से आए दिन कलह होती रहती है। जिसके कारण शुक्रवार को वह घर से निकल कर बाजार आई।
मोदी पर राहुल ने किया तीखा हमला
कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, भ्रष्टाचार में गौतम अडानी के साथ मिले हुए हैं। उन्होंने अमेरिका में रिश्वतखोरी के आरोप लगने के बाद उद्योगपति की गिरफ्तारी की मांग की। राहुल गांधी ने कहा कि अडानी 2,000 करोड़ रुपये के घोटाले और कई अन्य मामलों में नाम आने के बावजूद वह खुलेआम घूम रहे हैं क्योंकि उन्हें पीएम मोदी द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है।
जब राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या वह यह मुद्दा संसद में उठाएंगे, तो उन्होंने कहा, ‘‘हम इस मुद्दे को उठा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष के तौर पर यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं इस मुद्दे को उठाऊं। पीएम मोदी 100% इस आदमी की रक्षा कर रहे हैं… जेपीसी हमारी मांग है लेकिन हम चाहते हैं कि अडानी को गिरफ्तार किया जाए।’’
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गौतम अडानी पर फिर से निशाना साधते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने अडानी पर भ्रष्टाचार के आरोप दोहराते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर उन्हें बचाने का आरोप लगाया।
अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के पानी में “मछली पकड़ने” कोशिशें तेज कर दी हैं ?
राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी 2025 के दिल्ली विधान सभा चुनाव से पहले ‘मजबूत उम्मीदवारों’ के लिए कांग्रेस के पानी में ‘मछली पकड़ने’ की कोशिश तेज कर दी है। चुनाव धोषित होने से चार नहीने पहले पार्टी ने ग्यारह उम्मीदवारों की सूछी जारी कर दूसरे राजनीतिक दलों के सामने चुनौती सी सथिति पैदा कर दी है। आम तौर पर उम्मीदवारों का चयन चुनाव की तारीखें तय होने के बाद किए जाते हैं।
आप के एक शीर्ष नेता ने कहा कि उनका ध्यान शहर में पार्टी के पुनरुद्धार को रोकने पर है – भले ही दोनों इंडिया ब्लॉक भागीदारों के बीच राष्ट्रीय स्तर का गठबंधन हो। अपने उम्मीदवार धोषित कर आप पार्टी ने यह संकेत भी दे दिया है कि उसका किसी संगठन के साथ चुनावी समझौता नहीं होगा।
अप्रैल-जून के लोक सभा चुनाव के लिए आप और कांग्रेस आम सहमति बनाने में कामयाब रहे, लेकिन राज्य चुनावों के लिए सौदेबाजी करने में असमर्थ रहे। इसका सबसे हालिया उदाहरण पिछले महीने का हरियाणा चुनाव था, जिसमें कांग्रेस इस आलोचना के बीच हार गई कि उसकी राज्य इकाई ने सीटें साझा करने से इनकार कर दिया।
इस बीच, आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए अपनी पार्टी की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करेंगे।
सूत्रों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री – जिन्होंने कथित शराब नीति घोटाले में (आखिरकार) जमानत हासिल करने के बाद सितंबर में इस्तीफा दे दिया था – फिर से चुनाव की बोली को ‘माइक्रो-मैनेज’ करेंगे। इसकी शुरुआत पार्टी ने आज 11 उम्मीदवारों की पहली सूची के साथ शुरू कर दी है। इस सूची में तीन राजनीतिक नेता हाल ही में कांग्रेस से आप में शामिल हुए हैं। अन्य तीन भाजपा से शामिल हुए हैं।
माहवारी प्रबंधन एवं हेल्थ हाइजीन पर कार्यशाला हुई संपन्न
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। सरोजिनी नायडू विद्यालय की छात्राओं को माहवारी प्रबंधन, हेल्थ एवं हाइजीन के साथ ही हाथ धोने के तरीके को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन प्रमुख स्वयंसेवी संस्था चाइल्ड फंड इंडिया पेस दिशा के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर दिशा संस्था की हेल्थ कोऑर्डिनेटर नीतू सिंह ने बालक-बालिकाओं को हाथ धोने का डेमो दिखाने के साथ ही किशोरियों को माहवारी प्रबंधन, हेल्थ एवं हाइजीन के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया। साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूकता वाले पत्रक भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में किशोरियों के परिवार की महिलाओं को भी प्रशिक्षित किया गया, ताकि घर में जाकर भी स्वच्छता को अपने जीवन में अपना सकें।
सरकारी और एडेड कॉलेजों को बनाएं परीक्षा सेंटर-जिलाधिकारी
♦ डीएम की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षा 2025 के केंद्र निर्धारण के संबंध में हुई बैठक
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बोर्ड परीक्षा 2025 के केंद्र निर्धारण के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेंद्र कुमार ने बताया की जिले में कुल 100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 10 राजकीय विद्यालय, 52 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय, 38 वित्त विहीन विद्यालय हैं। इस परीक्षा में हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा देने वाले बालकों की संख्या 20986 है, जबकि बालिकाओं की संख्या 16333 है। इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले बालकों की संख्या 21340 है। जबकि बालिकाओं की संख्या 15620 है। इस प्रकार जनपद में कुल 74000 बालक एवं बालिकाएं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा की परीक्षा केंद्रों पर आधारभूत संरचना सही होनी चाहिए। केंद्रों पर बाउंड्री वॉल फर्नीचर, सीसीटीवी कैमरा, बाथरूम (पुरुष एवं महिला) इत्यादि की सुविधा गुणवत्तापूर्ण हो, 10 टीमें इन परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण करने हेतु बनाई गई हैं।
क्रिकेट मैंच में रामोतार ने जमकर की बल्लेबाजी
आगरा: श्याम बिहारी भार्गव। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आगरा मंडल के गोवर्धन स्टेडियम में चल रहे तृतीय डीआरएम कप में आज का पहला मैच कर्षण विभाग और दूसरा मैच लोको विभाग ने जीता ।
आज का पहला मैच गोवर्धन स्टेडियम आगरा छावनी में कर्षण एवं इंजीनियरिंग विभाग के मध्य खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्षण विभाग ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 212 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया जिसमें बल्लेबाज रामोतार ने 45 गेंदों में सर्वाधिक 97 रन बनाए एवं रिंकू ने 31 गेंदों में 54 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंजीनियरिंग टीम 12.5 ओवरो में ऑल आउट होकर केवल 77 रन ही बना सकी। टीआरडी की तरफ से गेंदबाजी में गिरराज ने 4 और प्रतीक ने 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रामोतार को प्रदान किया गया।
आज का दूसरा मैच लोको (रनिंग) एव आर.पी.एफ के मध्य खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए लोको की टीम ने 20 ओवर में 173 रन का लक्ष्य रखा जिसमें विपिन चौधरी ने 50 गेंदों में सर्वाधिक 82 रन बनाए, आरपी.एफ की तरफ से गेंदबाजी में नरैश कुमार धनकर ने 3 एवं राहुल मीना ने 2 विकेट लिए।
दो दिवसीय देशज में दिखेगा लोक संस्कृति का महाकुंभ
♦ प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह करेंगे उद्घाटन
♦ पंजाबी गायक सलीम और मराठी गायक नंदेश उमप के साथ नौटंकी, दिवारी, पाई डंडा, फाग, भाओना, गरुड़न परवा से लोहिया पार्क में सजेगी इन्द्रधनुषी अवधी शाम
लखनऊः जन सामना डेस्क। सोनचिरैया की स्थापना के चौदह वर्ष पूर्ण होने पर इस साल देशज लोक पर्व का वृहद रूप से 22 और 23 नवम्बर को गोमती नगर के लोहिया पार्क में आयोजित किया जा रहा है। इस महा पर्व की पूर्व संध्या पर गुरुवार 21 नवम्बर को आयोजन स्थल पर कार्यक्रम का पोस्टर, सोनचिरैया की अध्यक्षा डॉ. विद्या बिन्दु सिंह और सचिव मालिनी अवस्थी ने जारी किया। इस आयोजन का उद्घाटन 22 नवम्बर को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह शाम चार बजे करेंगे।
देशज के लिए पूरा परिसर दुल्हन की तरह सजाया गया है। दूसरी ओर कलाकारों ने गुरुवार को मंच पर पूर्वाभ्यास भी किया। गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने बताया कि पंजाबी गायक सलीम और मराठी गायक नंदेश उमप के साथ नौटंकी, दिवारी, पाई डंडा, फाग, भाओना, गरुड़न परवा की मनोरंजक प्रस्तुतियां देशज में होंगी। इस बार जहां देशज में उत्तर के असम बॉर्डर से आये कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे वहीं सुदूर दक्षिण में स्थित केरल के कलाकार भी अपनी संस्कृतिक छटा बिखरेंगे। छोटे-छोटे बच्चे पाई डंडा नृत्य प्रस्तुत करेंगे। कृषक समाज द्वारा हरियाणा के लोकनृत्य फाग का प्रदर्शन किया जाएगा।
राष्ट्रीय संगोष्ठी में वक्ताओं ने गुरमति साहित्य और वैश्विक परिदृश्य पर डाला प्रकाश
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। भाषा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के नियंत्रणाधीन संस्था उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमीा हिंदी विभाग एवं महात्मा गांधी बालिका विद्यालय (पी.जी.) कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में गुरमति साहित्य और वैश्विक परिदृश्य में सामाजिक समरसता की अवधारणा विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों ने सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. उमापति दीक्षित (विभागाध्यक्ष, सांध्यकालीन पाठ्यक्रम विभाग, केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा) ने गुरमति साहित्य की विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि प्रो. क्रांति पाल (विभागाध्यक्ष, आधुनिक भारतीय भाषा विभाग, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़) ने सामाजिक समरसता की अवधारणा पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि धर्मेन्द्र नाथ शर्मा (मंडल अध्यक्ष, महात्मा गांधी सेवा एवं शिक्षण संस्थान), एड. अनूप चंद्र जैन मंडल सचिव, सतीश चंद गुप्ता सचिव, पीजी. कॉलेज, डॉ. अंजु शर्मा महाविद्यालय आदि उपस्थित रहे। सत्र का संचालन कृष्ण कुमार कनक (हिंदी शोधार्थी, हिंदी विभाग द्वारा किया। स्वागत उद्बोधन प्रो. प्रियदर्शनी उपाध्याय एवं संगोष्ठी की पृष्ठभूमि संगोष्ठी संयोजिका डॉ. संध्या द्विवेदी ने प्रस्तुत की।