Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

तहसील दिवस शिकोहाबाद में19 दिसम्बर को 

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जनता की समस्याओे की स्थानीय स्तर पर त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराने के उददेश्य से 19 दिसम्बर को तहसील शिकोहाबाद में प्रातः 10 बजे से अपराहन 2 बजे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा।

Read More »

मुख्य चिकित्साधिकारी ने चार ए0एन0एम0 का किया स्थानान्तरण

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 दीक्षित ने सरकार द्वारा चलाये जा रहें महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सघन मिशन इन्द्रधनुष में लापरवाही बरतने वाली चार ए0एन0एम0 का प्रशाासनिक आधार पर स्थानान्तरण कर दिया है। उन्होने बताया कि भविष्य मेें भी यदि किसी कर्मचारी द्वारा मिशन मोड मेें चल रही स्वास्थ्य योजनाओ के क्रियान्वयन में कोई लापरवाही की जायेगी उसके विरूद्व और अधिक कठोर कार्यवाही की जायेगी। ए0एन0एम0 सपना परिहार, सन्तोषी कुमारी, मीना देवी तथा प्रियंका पर कार्यवाही की गयी है।  ज्ञातव्य है कि बच्चों को बीमारियों से बचाव के टीकाकरण हेतु सघन मिशन इन्द्रधनुष के तृतीय चरण का संचालन 7 दिसम्बर से किया जा रहा है जिसके तहत बच्चों कोे सात बीमारियों से बचाव हेतु टीके लगाये जाने थे। इस निमित्त विस्तृत दिशा-निर्देश भी  जारी किये गये थे उसके उपरान्त इन ए0एन0एम0 द्वारा कार्यांे में उदासीनता बरती गयी। जिस पर इन पर कार्यवाही हुयीं।

Read More »

समाज की दशा और दिशा बदल देगीः हिंदी फीचर फिल्म- पहल

सामाजिक तानों-बानों पर यों तो ढेरों फिल्में बन चुकी हैं, परन्तु समाज को एक नई दशा और दिशा देगी हिंदी फीचर फिल्म – पहल। इक्का-दुक्का सामाजिक फिल्मों को छोड़ दें तो पता चलेगा कि इस तरह की अधिकांश फिल्में सिनेमाघरों में अपना जादू अच्छे से नहीं दिखा पाईं हैं पर वे लम्बें समय तक पसंद की गईं और की जा रही हैं। लेकिन ‘पहल’ एक ऐसी फिल्म होगी जो सिनेमाघरों में अपना भरपूर जादू भी दिखायेगी और फिल्म जगत में हमेशा एक मिसाल बनी रहेगी।
इस फिल्म में वह सब दर्शाया गया है कि कैसे एक पिछड़ा समाज निम्नस्तर से उच्चश्रेणी में पहुंच सकता है। मुख्यभूमिका में राजशेखर साहनी हैं और इनका साथ दिया है प्रियंका रघुवंशी ने इन दोनों ने ही अपनी – अपनी भूमिका उम्दा तरीके से निभाई है। कहने को लगभग दोनों ही फिल्म जगत में नवोदित हैं पर इनके अभिनय को देखकर कोई इन्हें नवसिखिया नहीं कह सकेगा।
निकट भविष्य में ढेर सारे राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में अवार्ड जीतेगी ‘पहल’… हालांकि हम शत – प्रतिशत यह दावा नहीं कर सकते कि आधुनिक शहरीजन इस फिल्म को पसंद करेंगे ही करेंगे। लेकिन अगर वे दूर देहात, जंगल, पहाड़, नदियां, तालाब देखने के शौकीन हैं अथवा थोडे – बहुत प्रकृति प्रेमी हैं तो न चाहते हुए भी शहरीजन भी इस फिल्म को देखने के लिये मजबूर हो जायेंगे।
सभी कलाकारों के अभिनय की अगर बात करें तो सारे ही कलाकारों ने कमाल का काम किया है। भले ही वे बड़े कलाकार नहीं हैं, लेकिन उनके अभिनय को देखकर फिल्म जगत के अच्छे – अच्छे दिग्गज भी सराहना करते नजर आयेंगे।

Read More »

दबंगों ने फैलाया सैकड़ों लीटर दूध, कई गिरफ्तार

हाथरसः नीरज चक्रपाणि। डेरी संचालकों की दवंगई का विडियो हुआ वायरल, मधुसूदन डेरी की दूध की गाड़ी को रास्ते में रोक कर रोड पर फैलाया सैकड़ों लीटर दूध, लाठी डण्डे लेकर करीब आधा दर्जन लोगो ने दिया घटना को अंजाम, विरोध करने पर गाड़ी के चालक को पीटा, सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, थाना सादावाद क्षेत्र के एन एच 93 की घटना।
बता दें कि हाथरस के थाना सादावाद क्षेत्र के एन एच 93 पर डेरी संचालको की दवंगई का विडियो वायरल हुआ है आपको बता दे कि निजी डेरी संचालकों ने मधुसूदन देरी की दूध की गाडी को एनएच 93 करीव आधा दर्जन लोगों ने लाठी डण्डों के बल पर रोक लिया और गाड़ी में रखे दूध के कैम्परो को रोड पर फैलाना शुरू कर दिया। वही जब चालक ने इसका विरोध किया तो दवंगों ने चालक को पीटना शुरू कर दिया। वही मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Read More »

पेंशनर दिवस का होगा आयोजन 17 दिसम्बर को

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। माती कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 17 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे पेंशनर दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनपद के कार्यालयाध्यक्षों एवं पेंशनर संगठन के पदाधिकारियों के साथ पेंशनर की ऐसी समस्याएं जिनका निराकरण कार्यालयाध्यक्षों द्वारा किया जाना है की सुनवाई एवं समुचित कार्यवाही का सुनिश्चित किया जायेगा।

Read More »

धारा 144 जनपद की सम्पूर्ण सीमा में 5 जनवरी तक रहेगी प्रभावी: डीईओ

उप निर्वाचन में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से कोई भी बाहरी व्यक्ति विधानसभा सिकन्दरा में नहीं रहेगा: एडीएम
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर 207 सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, सम्पन्न कराने के उद्देश्य से एडीएम प्रशासन द्वारा जनपद में धारा 144 का प्रभावी तरीके से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। अपर जिला मजिस्टेªट शिव शंकर गुप्ता ने बताया कि जनपद में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत धारा 144 कानपुर देहात की सम्पूर्ण सीमा में लागू है जो 5 जनवरी तक प्रभावी रहेगी। इसके तहत राजनैतिक दल/उम्मीदवार द्वारा चुनाव प्रचार हेतु वाहनों का प्रयोग जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त किये बिना नही किया जायेगा। शासकीय/सार्वजनिक सम्मत्ति स्थल भवन, परिसर पर कोई भी राजनैतिक दल उम्मीदवार किसी भी प्रकार का विज्ञापन, बालरेटिंग नही करेंगा ना ही कोई कटआउट, होर्डिंग, बैनर आदि नही लगायेंगा। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व कोई भी बहारी व्यक्ति विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरा में नही रहेगा। मतदान केन्द्रों से 200 मीटर परिधि के अन्दर कोई भी पाण्डाल नही लगायें जायेंगे न ही उक्त परिधि के अन्दर चुनाव प्रचार की कार्यवाही नही की जायेगी। राजनैतिक दल उम्मीदवार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के हित में प्लास्टिक/पालीथीन के पोस्टर, बैनर आदि का प्रयोग चुनाव प्रचार के लिए नही करेगा। निर्वाचन पैम्फलेट या पोस्टर का मुद्रण या प्रकाशन नही करायेगा।

Read More »

अग्रसेन सेवा समिति का चतुर्थ परिचय सम्मेलन रविवार को

कानपुर, प्रियंका तिवारी। हर वर्ष की भांति श्री अग्रसेन सेवा समिति का युवक युवती परिचय सम्मेलन रविवार को डीएवी लाँन मे आयोजित किया जायेगा। आदिपुरूष महाराजा श्री अग्रसेन जी के वंशज द्वारा इस संस्था के माध्यम से न केवल अग्र समाज वरन समग्र समाज के प्रति अपने समाज सेवा के उत्तर दायित्वो का निर्वहन किया है। बताया गया समिति के द्वारा लगभग 40 जनपदों से युवक युवती परिचय हेतु उपस्थित होंगे। संस्था के द्वारा समय समय पर समाज मे जनहित के सेवा कार्य भी सुनिश्चित होते रहे है। संस्था भविष्य मे स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति भी अपने कदम बढ़ा रही है। आने वाले समय में संस्था के द्वारा स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित करने का प्रयत्न कर रही है।
श्री अग्रसेन सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र गोयल जी ने बताया कि परिचय सम्मेलन के उपरांत समिति द्वारा आगामी 4 फरवरी 2018 को व्रहत सामूहिक विवाह का आयोजन यूनियन क्लब में आयोजित किया जायेगा। मीडिया प्रभारी अंकित अग्रवाल ने अपील की कि अग्रवाल समाज के बंधुओं को इस प्रकार के आयोजनो मे बढ़ चढ कर हिस्सा ले।

Read More »

मारपीट की घटनाओं में पति-पत्नी सहित आधा दर्जन लोग घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अलग -अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में कई लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना नारखी क्षेत्र के गांव पचवान निवासी 29 वर्षीय शिशुपाल पुत्र भवानी सिंह का विवाद पडोस के ही 50 वर्षीय सर्वेश बाबू पुत्र गुरूदयाल उसके पुत्र 22 वर्षीय विमलकुमार से हो गया। विवाद के दौरान एक दूसरे पर चलाये लाठी-डन्डो से उक्त तीनों लोग घायल हो गये। घायलों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तीनों लोगो को उपचार के साथ -साथ डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवायां शिशुपाल की माने तो उसकी बहन डीडीएम महा विद्यालय में एमए की छात्रा है। जिसको विमल आये दिन परेशान करता था। विरोध करने पर मारपीट हो गयी।

Read More »

बिठूर महोत्सव की तैयारी का अधिकारियों ने लिया जायजा

कानपुर नगरः जन सामना संवाददाता। आगामी 20 दिसंबर से 5 दिवसीय बिठूर महोत्सव का प्रारम्भ होगा। गंगा आरती के लिए भी पत्थर घाट तैयार हो चुका है, 20 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा नानाराव स्मारक प्रांगण पर ही संस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्धघाटन के साथ ही मेले में आने वाले संस्कृतिक कार्यक्रमों को जो 24 दिसंबर तक चलते रहेंगे, बिठूर महोत्सव में गंगा आरती का दर्शन भी महत्वपूर्ण है, सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम नानाराव पेशवा स्मारक स्थल पर एवं गंगा स्वच्छता गोष्ठी पर आयोजन सिंहपुर मार्ग से बिठूर मार्ग तक होगा तथा 1857 क्रान्ति यात्रा प्रदर्शनी, शिल्प हाट, मेला पर आयोजन नानाराव पार्क कॉटेज में होगा। उक्त आयोजन के निर्देश मण्डलायुक्त पी के महान्ति ने सदस्य राज्य गंगा नदी संरक्षण अभिकरण उत्तर प्रदेश, सचिव, बिठूर महोत्सव, कानपुर नीरज श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि विशमिल्ला खां, तात्या टोपे, रानी लक्ष्मीबाई ने जहां पर आजादी की लड़ाई की योजना बनायी उस पवित्र स्थल पर 1857 की प्रथम क्रान्ति पर केन्द्रित बिठूर महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जाये। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा महोत्सव में पौराणिक भूमि पर लोगों को आजादी की लड़ाई तथा विभिन्न दृश्यों को दर्शाया जायेगा। श्री नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि बिठूर महोत्सव ऐसा आयोजित होगा कि सरकार की योजनाओं के साथ साथ विभिन्न हस्तशिल्प कलाओ की प्रदर्शनी, आजादी की लड़ाई पर आधारित प्रदर्शनी कबीर, रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित संगीत मय नाट्य के अतिरक्त राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों की प्रस्तुतियां आदि भी आयोजित की जाएंगी। श्री श्रीवास्तव ने महोत्सव स्थल का जायजा लेते हुए समस्त प्रकार के रंग रोगन, अच्छी फुलवारी आदि लगवाने के लिए व्यवस्थाए की जा चुकी है। बिठूर महोत्सव की तैयारियों को युद्ध स्तर पर पूरा कराने तथा माननीय मुख्य मंत्री जी द्वारा महा गंगा आरती करने एवं महोत्सव आदि की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रभारी बिठूर महोत्सव अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व संजय चैहान बिठूर महोत्सव की भव्य तैयारियों का जायजा लिया।

Read More »

सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के महानिर्वाण दिवस के अवसर पर दी श्रद्धांजलि

कानपुरः जन सामना संवाददाता। राष्ट्र निर्माता, युग दृष्टा लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के महानिर्वाण दिवस यानीकि 15 दिसम्बर के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, कानपुर महानगर (दक्षिण) के जिलापदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष दक्षिण अनीता गुप्ता के नेतृत्व में बाईपास यशोदा नगर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा को माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह एक कुशल प्रशासक थे जिसके कारण ही हमारे देश का वर्तमान स्वरूप बन सका। 563 से अधिक रियासतों को जोड़कर उन्होंने ही भारतगण राज्य की स्थापना की। वहीं जिलामंत्री दक्षिण संजय कटियार ने कहा कि सरदार पटेल के योगदान को तत्कालीन कांग्रेसी सरकार ने हमेशा कमतर दिखाया सिर्फ गाँधी नेहरू परिवार को महिमामंडित करने का कार्य किया। यदि पंडित नेहरू ने पटेल की सलाह को नजरअंदाज न किया होता तो आज भारत की कश्मीर समस्या ही नहीं होती। देश के लिये खुशी की बात है कि आज प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यकाल में सरदार पटेल की विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा की स्थापना गुजरात के नर्मदा तट पर करने हेतु संकल्प ले चुके हैं। 400 करोड़ की इस योजना का कार्य तेजी से प्रारम्भ भी हो चुका है। सरदार पटेल किसी एक समाज के या जाति के नेता नही थे वे तो राष्ट्र पुरूष के रूप में राष्ट्रनेता थे।

Read More »